Stalin Sanatana Dharma Remark: उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर अब उद्धव गुट के शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय राउत ने उदयनिधि स्टालिन को ऐसे बयानों से दूर रहने की सलाह भी दी है. राउत ने कहा, "...मैंने वह बयान सुना है... उदयनिधि स्टालिन एक मंत्री हैं और कोई भी उनके बयान का समर्थन नहीं करेगा और किसी को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए... यह डीएमके का विचार हो सकता है या उनका निजी विचार. इस देश में लगभग 90 करोड़ हिंदू रहते हैं और अन्य धर्मों के लोग भी इस देश में रहते हैं...उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जा सकती..."


मुखपत्र 'सामना' से साधा निशाना
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बीजेपी मंत्रियों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. अब इस पर शिवसेना के ठाकरे गुट ने प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार (7 सितंबर) को शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के पहले पन्ने पर स्टालिन के बयान पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए ठाकरे समूह ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया.


हिन्दू धर्म को लेकर कही ये बात
ठाकरे समूह ने कहा, ''हिंदू धर्म पृथ्वी पर सबसे पुराने धर्मों में से एक है. इस धर्म की स्थापना 5 हजार वर्ष पहले हुई थी. अनेक संकटों, तूफानों और चोटों के बाद भी इस धर्म का ध्वज लहरा रहा है. महाभारत काल से अब तक अनगिनत लोगों ने इसके लिए बलिदान दिया है. तलवार के बल पर इस सनातन धर्म को बाधित करने का प्रयास किया गया, लेकिन धर्म की पताका लहरा रही है. बता दें, कुछ दिन पहले दिए गए उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बीजेपी में आक्रोश देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Weather: महाराष्ट्र के इन इलाकों में हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत, जानें मौसम का ताजा हाल