Lok Sabha Elections Result 2024: टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी ने मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस दौरान संजय राउत भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद अभिषेक बनर्जी ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. लेकिन बाद में संजय राउत ने बताया कि आखिर इस मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई.
संजय राउत ने कहा, "आज तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन ने मुंबई आकर मातोश्री में उद्धव ठाकरे से लंबी बातचीत की. बहुत से मुद्दे थे. कल हम दिल्ली में भी मिले हैं. लेकिन कल उद्धव जी दिल्ली में नहीं आ सके. आप के सभी नेताओं ने भी उनसे फोन पर बातचीत की. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बात की."
शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने आगे कहा, "बात ऐसी है कि नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी अल्पमत में हैं. उनको बहुमत नहीं मिला है फिर भी वो सरकार बना रहे हैं. खिचड़ी पकाने की कोशिश चल रही है. लेकिन हमें डाउट है कि खिचड़ी ठीक से नहीं पकेगी और देश का नुकसान होगा."
मीडिया से बातचीत में उन्होंने आगे कहा, "ऐसी सरकार जब आती है तो देश के लिए खतरा होता है. ऐसे में देशहित के लिए हम क्या कर सकते हैं. इस बारे में जरूर हम एक दूसरे के साथ बात करते हैं. ऐसे में ममता दीदी ने डेलीगेशन यहां भेजा था."
महाराष्ट्र में पार्टियों की स्थिति?
महाराष्ट्र के लोकसभा चुनावों में महायुति का वो करिश्मा नहीं दिखा, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. महायुति को यहां कुल 17 सीटों पर जीत मिली. महायुति में शामिल बीजेपी को इस बार महज 9 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. तो वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना 7 सीट पर ही कब्जा जमा सकी. अजित पवार की एनसीपी इस चुनाव में काफी पीछे रह गई और महज एक सीट से ही संतोष करना पड़ा.
उधर, महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र में इस बार के चुनाव में कमाल किया. एमवीए के घटक दल कांग्रेस ने बड़ी छलांग लगाते हुए 13 सीटों पर शानदार कामयाबी हासिल की तो वहीं, उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को चुनाव में 9 सीटों पर जीत हासिल हुई. इसके अलावा शरद पवार की एनसीपी (एसपी) ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें:
उद्धव ठाकरे के NDA से संपर्क की अटकलों के बीच आदित्य ठाकरे का पोस्ट, BJP को दिया 'संदेश'