Maharashtra Lok Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट (Mumbai North Central Lok Sabha Seat) हार गयी है. पाकिस्तानी अजमल कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम  (Ujjwal Nikam) बीजेपी के टिकट पर मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से उम्मीदवार थे. वोटों की गिनती में उज्जवल निकम के भाग्य का फैसला हो गया. कांग्रेस प्रत्याशी वर्षा गायकवाड़ ने उज्जवल निकम को शिकस्त दी.


शुरुआती रुझानों में बीजेपी के उज्जवल निकम आगे चल रहे थे. आखिरी राउंड में वर्षा गायकवाड़ ने बीजेपी प्रत्याशी उज्जवल निकम को मात दे दी. मुंबई की उत्तर पश्चिम सीट से अमोल कीर्तिकर ने जीत दर्ज की. शिवसेना उद्धव गुट ने मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से अमोल कीर्तिकर को चुनावी रण में उतारा था. उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट के प्रत्याशी रविन्द्र वायकर को मात्र 2000 वोटों से शिकस्त दी. दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा सीट पर उद्धव गुट को सफलता मिली है.


मुंबई की छह सीटों के जानें चुनावी नतीजे


शिवसेना उद्धव गुट के अनिल देसाई ने राहुल शेवाले को हराया. राहुल शेवाले शिवसेना शिंदे गुट के प्रत्याशी थे. दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर शिवसेना उद्धव गुट ने जीत का परचम लहाराया है. शिवसेना शिंदे गुट से यामिनी जाधव को हार मिली. यामिनी जाधव को हराकर अरविंद सांवत ने जीत का परचम लहराया. नॉर्थ ईस्ट मुंबई लोकसभा सीट पर बीजेपी को झटका लगने वाला है.


बीजेपी प्रत्याशी मिहिर कोटेचा की हार लगभग तय मानी जा रही है. शिवसेना उद्धव गुट ने संजय दीना पाटील को चुनावी रण में उतारा था. वोटों की गिनती में संजय दीना पाटील को बढ़त मिलती हुई दिख रही है. बीजेपी को उत्तर मुंबई लोकसभा सीट पर सफलता मिली है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस के टिकट पर चुनावी रण में उतरे भूषण पाटिल को मात दी.


Maharashtra Lok Sabha Election Result: महाराष्ट्र में अब तक इन नेताओं को मिली जीत, BJP उम्मीदवार नवनीत राणा की टेंशन बढ़ी