कांग्रेस के आरोप पर BJP उम्मीदवार उज्जवल निकम बोले- 'उन्हें मिर्च लग गई है, इससे साफ है कि...'
Lok Sabha Elections: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्ज्वल निकम ने कहा कि 26/11 हमले में मैंने ट्रायल किया. मेरे ऊपर आरोप लगाओ लेकिन जो शहीद हुए उनकी शहादत को अपमानित मत करो.
Lok Sabha Elections 2024: देश के जाने माने वकील और मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी के उम्मीदवार उज्ज्वल निकम ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने संगीन आरोप लगाया. जैसे ही मेरी उम्मीदवारी घोषित हुई उन्हें मिर्च लग गई. इससे साफ है कि मेरी उम्मीदवारी से उनके तंबू में घबराहट है.
उज्जवल निकम ने कहा, "26/11 हमले में मैंने ट्रायल किया और रोजाना मीडिया से बात करता था. मेरे ऊपर आरोप लगाओ लेकिन जो शहीद हुए उनकी शहादत को अपमानित मत करो. पूरी कहानी खुद अजमल कसाब ने कोर्ट के सामने रखा था. पाकिस्तान ने भी इसे मान लिया कि अजमल कसाब ने ये हमला किया."
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा के विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया था कि उज्ज्वल निकम ने हेमंत करकरे के केस को कोर्ट में सही तरीके से नहीं रखा. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उज्ज्वल निकम आरएसएस के लिए काम रहे हैं और इसी वजह से उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है.
RSS का कौन पुलिस अधिकारी था- निकम
इस पर उज्ज्वल निकम ने कहा, "आरएसएस का कौन पुलिस अधिकारी था. साबित करो. शर्म इस बात की इनको आनी चाहिए कि अगर इस बात को अगर पाकिस्तान ने पकड़ लिया तो कल क्या होगा? सुप्रीम कोर्ट में भी इसकी बहस हुई और वहां से निर्णय हुआ. लेकिन शशि थरूर जैसे लोग इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर संदेह पैदा कर रहे हैं. राजनीति करें लेकिन इतना मत गिरें."
उज्ज्वल निकम ने कहा कि वो नेता नहीं हैं. जब प्रधानमंत्री प्रधानसेवक हैं तो वो भी एक सेवक ही हैं. उन्होंने कहा, "मैं नेता नहीं हूं. पिछले 45 साल से मैंने मुल्जिमों के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ी और जेल पहुंचाया."
पूनम महाजन पर उज्ज्वल निकम ने क्या कहा?
मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट से पूनम महाजन का टिकट कटने पर उन्होंने कहा, "पूनम महाजन को टिकट नहीं मिला ये सही है. लेकिन उनका टिकट काटा गया वो मुझे सही नहीं लगता. महाजन परिवार से मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं. महाजन जी (प्रमोद महाजन) की हत्या का मुकदमा भी मैंने लड़ा था."
वर्षा गायकवाड पर क्या बोले उज्ज्वल निकम?
इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस की उम्मीदवार राजनीति में काफी सालों से हैं. वो सीनियर हैं. लेकिन मैं भी कोई कच्चा खिलाड़ी नहीं हूं. कानून में क्या करना है, मैं बहुत अच्छे से जानता हूं."
ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Elections: 'उद्धव ठाकरे मानसिक संतुलन खो चुके हैं क्योंकि...', डिप्टी सीएम फडणवीस का निशाना