BJP MLA Ganpat Gaikwad Arrested: महेश गायकवाड़ की हालत नाजुक है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कुल 10 गोली चलाई गई है. महेश गायकवाड़ के शरीर से अब तक कुल 6 गोलियां निकाली गई है. हिल लाइन पुलिस स्टेशन फायरिंग मामले में विधायक गणपत गायकवाड़ और उनके दो साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात 09.30 से 09.45 बजे के बीच, वैभव गायकवाड़ अपने कार्यकर्ता के साथ पुलिस स्टेशन में एकनाथ नामदेव जाधव के जमीन विवाद के सिलसिले में शिकायत करने हिल लाइन पुलिस स्टेशन पहुंचे थे.
क्या है पूरा मामला?
इसके बाद शिंदे जुट के नेता महेश गायकवाड़, राहुल पाटिल और चैनू जाधव भी अपने कार्यकर्ता के साथ उसी जमीन के संबंध में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. पुलिस स्टेशन के बाहर दोनों गुटों के समर्थक एक-दूसरे से बहस और नारेबाजी कर रहे थे. इसके बाद महेश गायकवाड़, राहुल पाटिल और चैनू जाधव हिल लाइन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी अनिल जगताप के केबिन में आकर बैठ.
थोड़ी ही देर बाद बीजेपी के विधायक गणपत गायकवाड़ भी सीनियर पुलिस अधिकारी जगताप के केबिन में आकर बैठ गए. इसी बीच पुलिस स्टेशन के बाहर परिसर में दोनों पक्षों के कार्यकर्ता चीखने चिल्लाने लगे तब सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल जगताप स्थिति को संभालने के लिए बाहर निकले तो केबिन में बैठे विधायक गणपत गायकवाड़ ने अचानक महेश गायकवाड़ और राहुल के ऊपर गोली चला दी. मारने के इरादे से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी. गायकवाड़ और राहुल पाटिल को सीने में गोली मार दी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसी बीच फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस अधिकारी जगताप वापस अपने केबिन में आए तो उन्होंने देखा विधायक गणपत गायकवाड़ महेश गायकवाड़ के ऊपर बैठकर रिवॉल्वर की नोक से मार रहे थे. पुलिस अधिकारी जगताप ने तुरंत विधायक की रिवॉल्वर छीन ली. उसी समय विधायक का निजी अंगरक्षक हर्षल केने हॉल में आया और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से महेश गायकवाड़ पर गोली चला शुरू कर दिया. घायल महेश गायकवाड़ और राहुल पाटिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.