Nawab Malik On Union Budget: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का बजट लोकसभा में पेश किया. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आ रही है. बजट को लेकर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि यह केंद्र सरकार का बजट था या आईटी डिपार्टमेंट का यह समझ के परे है. इन शब्दों के जरिए एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को घेरा है. नवाब मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी जिसे आज वित्त मंत्री ने जलाते हुए बजट में 60 लाख रोजगार देने पर ला दिया है, हम पहले से कह रहे थे कि मोदी सरकार की घोषणा-ए-जुमलेबाजी होती है. वह आज वित्त मंत्री ने साबित कर दिया.
एलआईसी के आईपीओ लाने को लेकर मंत्री मलिक ने कहा कि इसका मतलब है कि एलआईसी को बेचने की भी तैयारी केंद्र सरकार ने कर दी है. सरकारी कंपनियां बेचो और पैसा कमाओ, यह सोच केवल केंद्र सरकार की दिख रही है. आम आदमी को इस बजट से कुछ भी नहीं मिला ना इनकम टैक्स स्लैब में भी सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया.
बजट में हुए ये कुछ ऐलान
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए कई बड़े एलान किए. बजट में यह घोषणा हुई कि 130 लाख एमएसएमई को अतिरिक्त कर्ज दिया जाएगा. डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी. पीएम ई-विद्या चैनल लाया जाएगा. साथ ही 2000-23 में 80 लाख घर बनाए जाएंगे. पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा. आईटीआर में गड़बड़ी सुधारने के लिए 2 साल मिलेंगे. एनपीएस में केन्द्र और राज्य का योगदान 14 फीसदी किया गया. पेंशन में टैक्स छूट का एलान किया गया. हालांकि, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें-