Devendra Fadnavis Reaction on Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया. इस बजट पर पूरे देश का फोकस था, क्योंकि यह मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट था. इसलिए हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक था कि मोदी सरकार इस बजट के माध्यम से समाज के सभी वर्गों जैसे गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, पेशेवर आदि को क्या देगी. बजट पेश होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. विपक्ष आलोचना कर रहा है, जबकि सत्ता पक्ष ने बजट का स्वागत किया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजट पर प्रतिक्रिया दी है.


क्या बोले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस?
केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट ऐसा बजट है जो अमृत काल के 'सर्वजन हितैषी' की अवधारणा पर आधारित है. इस बजट में गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, उद्यमी, युवा सभी लोगों पर विचार किया गया है. अगले 25 वर्षों में हम एक विकसित भारत कहलायेंगे. यह बजट इसका रास्ता साफ करता है.


इस बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट की तारीफ करते हुए आगे कहा, इसे ग्रोथ बजट कह सकते हैं, ग्रीन बजट कह सकते हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर बजट कह सकते हैं, मिडिल क्लास बजट कह सकते हैं, लास्ट मैन बजट कह सकते हैं. ऐसे सभी लोगों को इस बजट से बड़ी मदद मिल रही है. विशेष रूप से, बुनियादी ढांचे पर 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश देश में एक प्रमुख रोजगार सृजक है. ईपीएफओ के तहत 27 करोड़ लोगों के आने से पिछले आठ वर्षों में औपचारिक क्षेत्र में रोजगार बढ़ा है. इन बुनियादी ढांचे में निवेश से भारी लाभ मिलेगा.



Speaking on #AmritKaalBudget.#Budget2023 #UnionBudget https://t.co/UDfEtzjoqE






ये भी पढ़ें: Mumbai Loco Pilot Suicide: मुंबई लोकल ट्रेन के सामने कूदकर मुख्य लोको पायलट ने की आत्महत्या, घटना CCTV कैमरे में कैद