Union Budget 2023 Reaction: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट (Union Budget) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत देश को "निराश" किया और इसमें मुंबई के लिए कुछ खास नहीं है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किए गए बजट को ‘‘भ्रामक’’ और ‘‘चुनावी जुमला’’ करार देते हुए पवार ने कहा कि इसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) और नौ राज्यों के चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.


राज्य के पूर्व वित्त मंत्री पवार ने ट्वीट किया, ‘‘मध्यम वर्ग को खुश करने के लिए आयकर की छूट सीमा बढ़ाने का ढोंग किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर के आकार तक बढ़ने की घोषणा कर केंद्र सरकार ने अपनी 'अक्षमता' को स्वीकार किया है.






मुख्यमंत्री सोरेन ने भी दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘‘नौकरी, रोजगार, मंहगाई आदि विषय पर बजट की चुप्पी चिंताजनक है. विभिन्न कृषि उत्पादों पर मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने पर कोई चर्चा नहीं की गई है. मुझे तो लगता है कि केंद्र सरकार ने मान लिया है कि इनके घोषणा करने मात्र से ही किसानों की आय दोगुनी हो गयी है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वो बजट में यह ढूंढने का प्रयास कर रहे है कि इसमें झारखंड के लिए क्या है.


1 फरवरी को पेश हुआ बजट
बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 1 फरवरी को मोदी सरकार का बजट पेश किया. निर्मला सीतारामन ने आम चुनाव से पहले सरकार का आखिरी पूर्ण  बजट पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री ने समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं निकलीं हैं. वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में छूट दी.  इसके साथ- साथ ही रोजगार के मौके बढ़ाने को लेकर भी उन्होंने कुछ अहम फैसलें लिए है.  


Budget 2023: केंद्रीय बजट पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'ये ऐसा बजट है जो...'