Budget 2024: मोदी सरकार के बजट पर विपक्ष के आरोपों के बीच शिंदे गुट की प्रतिक्रिया, 'निजी इनकम टैक्स स्लैब में...'
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2024 पेश किया, कई बड़े एलान किए गए. बजट को लेकर विपक्ष ने जहां भेदभाव का आरोप लगाया है तो वहीं शिवसेना ने इसकी तारीफ की है.
Union Budget 2024 for Maharashtra: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया. उन्होंने लगातार सातवीं बार बजट प्रस्तुत किया है. महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) के सांसदों ने आज केंद्रीय बजट 2024-25 में राज्य के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष के आरोपों के बीच शिंदे गुट की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
क्या बोला शिंदे गुट?
संजय निरुपम ने कहा, "आज के बजट का सबसे सराहनीय पक्ष है निजी इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव. यह मांग बहुत दिनों से हो रही थी. हाल के वर्षों में इनकम टैक्स भरनेवालों की संख्या काफी बढ़ी है. इनकम टैक्स कलेक्शन भी बाकी करों की तुलना में बहुत बढ़ा है. वेतनजीवी मध्यमवर्गीय परिवार ईमानदारी से टैक्स भरता है. उसकी ईमानदारी को सरकार ने पुरस्कृत किया है."
VIDEO | "I will give a title to this Budget - 'Pradhan Mantri Sarkar Bachao Yojana'. In an attempt to save their government for five years, they have given a package to their alliance partners in Bihar and Andhra Pradesh. They should be ashamed... they have two alliance partners… pic.twitter.com/3W32Zmrb2q
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2024
बजट पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "आप उस राज्य के साथ ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं जो देश में सबसे अधिक कर देता है? आज फिर साबित हो गया कि केंद्र की बीजेपी सरकार हमेशा महाराष्ट्र को दोयम दर्जे का दर्जा देती है. महाराष्ट्र के उद्योगों को गुजरात ले जाया जाएगा और बजट में भी महाराष्ट्र की अनदेखी कर बीजेपी द्वारा लगातार महाराष्ट्र के स्वाभिमान को कुचला जा रहा है."
वडेट्टीवार ने आगे कहा, "टैक्स और वोट लूटने के लिए महाराष्ट्र, और समय आया तो गुजरात या अन्य राज्य... महाराष्ट्र अपना स्वाभिमान गिरवी नहीं रखेगा, जनता इसका जवाब देगी."
उद्धव ठाकरे गुट की प्रतिक्रिया
उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बजट को प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना कहा जाना चाहिए. महाराष्ट्र के लिए कुछ भी नहीं था."
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, "पांच साल तक अपनी सरकार बचाने की कोशिश में उन्होंने बिहार और आंध्र प्रदेश में अपने गठबंधन सहयोगियों को पैकेज दिया है. उन्हें शर्म आनी चाहिए. महाराष्ट्र में उनके दो गठबंधन सहयोगी हैं. महाराष्ट्र सबसे बड़ा करदाता राज्य है, लेकिन इसे केंद्र से कभी भी धन नहीं मिला. क्या हमें बुनियादी ढांचे की जरूरत नहीं है?"
ये भी पढ़ें: VBA के 'आरक्षण बचाव यात्रा' में शामिल होंगे शरद पवार? प्रकाश आंबेडकर ने भेजा न्योता