Classical Language Status To Marath: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मराठी को शास्त्रीय भाषा (Classical Language) का दर्जा देने को मंजूरी दे दी है. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं, राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस फैसले को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए महाराष्ट्र के लिए ऐतिहासिक दिन बताया.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''मेरे मराठी बोलने की सराहना करें. सभी मराठी वासियों को बधाई. आख़िरकार मेरी मराठी को क्लासिक भाषा का दर्जा मिल गया. एक लड़ाई सफल रही. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने लगातार केंद्र का समर्थन किया था. 


हम पीएम मोदी और संस्कृति मंत्री के आभारी- सीएम शिंदे


उन्होंने आगे लिखा, ''हमारी प्रिय भाषा का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, साथ ही केन्द्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आभारी हैं. इस कार्य में कई मराठी भाषियों, विचारकों, भाषा विद्वानों, लेखकों और आलोचकों ने मदद की. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!''






मराठी के इतिहास में ऐतिहासिक दिन- देवेंद्र फडणवीस


उधर, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्ज दिए जाने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा, ''मराठी के इतिहास में आज एक ऐतिहासिक दिन है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मराठी भाषा को विशिष्ट भाषा का दर्जा देने का फैसला किया. हम महाराष्ट्र की 12 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी माननीय मंत्रियों को हृदय से धन्यवाद व्यक्त करते हैं.''


'मराठी भाषा के सर्वांगीण विकास का रास्ता साफ'


बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ''लीलाचरित्र, ज्ञानेश्वरी, विवेक सिंधु जैसे अनेक ग्रंथों के आधार पर अनेक छोटे-बड़े विद्वानों ने मराठी भाषा को शास्त्रीय सिद्ध करने में योगदान दिया. मैं उनका भी बहुत आभारी हूं. नवरात्रि के पहले दिन यह आशीर्वाद मन को बहुत सुखद अनुभूति देता है. मैं महाराष्ट्र और दुनिया भर के सभी मराठी लोगों को हृदय से बधाई देता हूं. मराठी भाषा के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर अनुदान समेत तमाम सहयोग मिलने का रास्ता साफ हो गया है.''


बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बांग्ला भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.


ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले BJP में सेंध लगाएंगे शरद पवार! पार्टी के बड़े नेता ने की मुलाकात