Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बड़ा बयान, कहा- जून में ऐसे गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार जैसे तूफान में पेड़
Narayan Rane: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने जून में महाराष्ट्र सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह तूफानों में पेड़ों के पत्ते गिर जाते हैं, उसी तरह एमवीए सरकार गिर जाएगी.
Maharashtra Politics News: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार जून में गिर जाएगी. बीजेपी (BJP) नेता ने कहा कि जिस तरह उनके पैतृक क्षेत्र कोंकण में तूफानों में पेड़ों गिर जाते हैं, उसी तरह एमवीए सरकार गिर जाएगी. राणे ने तंज करते हुए कहा कि तूफान में सभी शाखाएं और पत्तियां नीचे गिर जाती हैं और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), जो एक कमजोर शाखा पर बैठे हैं, वो भी अपना पद खो बैठेंगे.
गौरतलब है कि जहां बीजेपी नेताओं द्वारा नियमित रूप से दावा किया जा रहा है कि राज्य सरकार गिर जाएगी, वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन ने इन दावों को खारिज कर कहा है कि एमवीए गठबंधन 2024 के विधानसभा चुनाव भी जीतेगा. महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है.
लाउडस्पीकर विवाद को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति तेज
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी MNS प्रमुख राज ठाकरे ने इस महीने में महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी थी. ऐसा नहीं होने पर मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में हनुमान चालिसा चलाने की बात कही थी. राज ठाकरे ने सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया है. अब इसी के लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है. जहां एक ओर नारायण राणे सरकार गिरने की भविष्यवाणी कर रहे हैं वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा और महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय राउत ने कहा कि दोनों राज्यों में नगर निगम के चुनाव आने वाले हैं और चुनावों को जीतने के लिए भी भाजपा द्वारा यह सब किया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)