Maharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी का अध्यक्ष बनने पर गडकरी और फडणवीस ने की चंद्रशेखर बावनकुले की तारीफ, कही ये बातें
Maharashtra BJP का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर चंद्रशेखर बावनकुले की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने तारीफ की. 2019 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था.
![Maharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी का अध्यक्ष बनने पर गडकरी और फडणवीस ने की चंद्रशेखर बावनकुले की तारीफ, कही ये बातें union minister nitin gadkari and devendra fadnavis praised Chandrashekhar Bawankule for becoming the president of Maharashtra BJP Maharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी का अध्यक्ष बनने पर गडकरी और फडणवीस ने की चंद्रशेखर बावनकुले की तारीफ, कही ये बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/20ac3dc210c7168d8e6620b6e7e838bb1660457581697292_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) को पार्टी की महाराष्ट्र इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) ने उनका अभिनंदन किया. शुक्रवार को यहां एक अभिनंदन समारोह में गडकरी ने कहा कि भाजपा ‘कार्यकर्ताओं’ की पार्टी है जहां वे अपने कठिन परिश्रम से शीर्ष तक पहुंच सकते हैं, यह ऐसी इकाई नहीं है जहां मुख्यमंत्री का बेटा ही मुख्यमंत्री बनता है. उन्होंने कहा कि किसी नेता की संतान होना कोई गुनाह नहीं है लेकिन व्यक्ति को पार्टी में पद पाने के लिए विशेषताएं दिखाने की जरूरत होती है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही ये बात
पिछली देवेंद्र फड़णवीस सरकार में ऊर्जा मंत्री के तौर पर बावनकुले के कामों की तारीफ करते हुए गडकरी ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष तब निराश नहीं हुए जब उन्हें 2019 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए काम करते रहे , फिर उन्हें पुरस्कृत किया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह कामना करते हैं कि बावनकुले को पार्टी में और पदोन्नतियां मिलती रहें . उन्होंने हंसी के अंदाज में यह भी कहा कि लेकिन इसका यह मतलब यह नहीं है कि वह चाहते हैं कि बावनकुले मुख्यमंत्री बनें. गडकरी ने कहा, ‘‘ उस स्थिति में, मीडिया मेरे बयान को तोड़-मरोड़ देगा और कहेगा कि मैं फड़णवीस को एक संदेश दे रहा हूं. मैं चाहता हूं कि फड़णवीस मुख्यमंत्री बनें लेकिन यदि वह राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचते हैं तो बावनकुले को भी मौका मिल सकता है.’’
देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात
फड़णवीस ने बावनकुले की उनके कठिन परिश्रम की प्रशंसा की और कहा कि वह एक बहुत ही कुशल प्रदेश अध्यक्ष साबित होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ यह भाजपा की खासियत है कि आम कार्यकर्ता कठिन परिश्रम और समर्पण के बलबूते शीर्षतम पदों पर पहुंचता है.’’ उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नयी सरकार महा विकास अघाड़ी के कुशासन के बाद राज्य को पटरी पर लाने की दिशा में काम करेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)