Nagpur News: कांग्रेस और NCP की खटपट के बीच सियासी हलचल तेज, 8 घंटे के भीतर दो बार मिले गडकरी-पवार
Mumbai: एक अप्रैल को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने नागपुर में बीजेपी नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर जाकर मुलाकात की.
![Nagpur News: कांग्रेस और NCP की खटपट के बीच सियासी हलचल तेज, 8 घंटे के भीतर दो बार मिले गडकरी-पवार Union Minister Nitin Gadkari and NCP Chief Sharad Pawar met in Nagpur Nagpur News: कांग्रेस और NCP की खटपट के बीच सियासी हलचल तेज, 8 घंटे के भीतर दो बार मिले गडकरी-पवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/2e4b45c0309cb9a9596c837859c31dd51680420616158489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की प्रयासों से नागपुर की फुटाला झील पर लाइट एंड लेजर शो बनाया गया है. इस लाइट और लेजर शो मूल रूप से नागपुर शहर के प्राचीन काल से लेकर अब तक के इतिहास को बताता है. ऐसे में शनिवार यानी 1 अप्रैल को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) यहां शो देखने पहुंचे. इस मौके पर शरद पवार ने नितिन गडकरी से भी मुलाकात की. यहां आपको ये बता दें कि शदर पवार और नितिन गडकरी की आठ घंटे में यह दूसरी मुलाकात थी. वहीं इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की राजनीतिक चर्चाएं भी तेज हो गईं हैं.
दरअसल, कल दोपहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने नागपुर में बीजेपी नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर जाकर मुलाकात की थी. पिछले डेढ़ महीने में नागपुर में शरद पवार और नितिन गडकरी के बीच यह दूसरी मुलाकात थी. मिली जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने गन्ने की खेती, चीनी मिल और किसानों के मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद शरद पवार और गडकरी एक बार फिर रात में लाइट और लेजर शो के दैरान साथ देखे गए.
डेढ़ महीने में दूसरी बार पहुंचे नागपुर
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार दो दिवसीय दौरे पर नागपुर आए हैं. पिछले डेढ़ महीने में शरद पवार का यह दूसरा दौरा है. इन दोनों यात्राओं के दौरान पवार ने नितिन गडकरी से मुलाकात की. शरद पवार का दौरा मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के सिविनी में आदिवासी अधिकार सभा में शामिल होने के लिए है. लेकिन इससे पहले शरद पवार कल रात दस बजे नागपुर हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद सीधे गोपालपुर और म्हसाला स्थित वसंत दादा शुगर इंस्टीट्यूट द्वारा ली गई जमीन (खेत) का निरीक्षण करने चले गए. वसंतदादा चीनी संस्थान ने विदर्भ में भी गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विदर्भ में एक शाखा खोलने का निर्णय लिया है. वसंतदादा चीनी संस्थान के अध्यक्ष के रूप में शरद पवार ने गोपालपुर और म्हसाला में संस्थान की शाखा के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)