Maharashtra Crisis: 'दो से तीन दिन और चलेगी महाराष्ट्र की MVA सरकार', केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का बड़ा दावा
Maharashtra के राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा है कि यहां महाविकास अघाड़ी सरकार 2-3 दिन और चलेगी. उन्होंने कहा है कि बीजेपी यह बस कुछ दिन और विपक्ष में रहेगी.
Union Minister On Maharashtra Crisis: केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार, जो शिवसेना में बगावत से संकट में है, "दो से तीन दिन" चलेगी. उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, भाजपा नेता ने कहा कि एमवीए को शेष विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए क्योंकि हम यहां और केवल दो से तीन दिनों के लिए विपक्ष में रहेंगे.
केंद्रीय रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री ने कहा कि समय समाप्त हो रहा है. यह सरकार दो से तीन दिनों तक चलेगी. भाजपा का इस बगावत से कोई लेना-देना नहीं है. शिवसेना के बागियों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति नाराजगी है क्योंकि एनसीपी और कांग्रेस द्वारा विकास निधि को डायवर्ट किया गया था.
शिंदे की अपने गुट के विधायकों के साथ मीटिंग
इस बीच एकनाथ शिंदे, अपने गुट के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस मीटिंग में एकनाथ शिंदे ने सभी विधायकों को भरोसा दिलाया है कि उनके परिवारों को केंद्रीय सुरक्षा दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक इस बात पर भी चर्चा हुई है कि सरकार बनाने का दावा करने के लिए अगले 2 दिनों में सुरक्षित मुंबई कैसे पहुंचना है. इसके साथ ही न्यायिक पक्ष पर भी चर्चा हुई है.
केंद्र सरकार ने 16 बागी विधायकों को दी Y प्लस सुरक्षा
वहीं केंद्र सरकार शिंदे गुट के उन 16 विधायकों को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है जिन्हें निलंबन का नोटिस भेजा गया है. बता दें कि अलग-अलग इलाकों में तोड़फोड़ के बाद केंद्र सरकार ने ये फैसला किया है. इस बीच पूरे महाराष्ट्र में शनिवार रात 8 बजे तक बागी विधायकों के खिलाफ शिवसेना (Shivsena) कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा की कम से कम 10 घटनाएं हुई हैं.