Beed News: सरपंच संतोष देशमुख के परिजनों से मिले रामदास अठावले, दिया ये भरोसा
Beed Sarpanch Murder: सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में अब तक मुख्य आरोपी वाल्मिकी कराड फरार चल रहा है. उसकी तलाश के लिए सीआईडी जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने यह घोषणा की कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर मुलाकात करेंगे. उन्होंने संतोष देशमुख की हत्या में शामिल लोगों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने पर जोर दिया. बता दें कि मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की अपहरण के बाद 9 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने ऐसा बताया कि संतोष देशमुख ऊर्जा फर्म के खिलाफ उगाही के प्रयास को रोक रहे थे. इस फर्म को इलाके में विंडमिल प्रोजेक्ट मिला था. रामदास अठावले ने बीड में संतोष की घर की महिलाओं से भी मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान परिजनों ने अपनी पीड़ा साझा की. इसके पहले शरद पवार ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और जबकि महाराष्ट्र के सांसदों बजरंग सोनावणे, नीलेश लंके ने इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया था.
मुख्य आरोपी अब तक फरार
संतोष देशमुख की हत्या में एनसीपी नेता विष्णु चैते का नाम आया था जिसके बाद अजित पवार ने उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पुलिस ने इस घटना में विष्णु चैते और सुदर्शन घुले को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी वाल्मिकी कराड अभी भी फरार है. पुलिस को उसकी लास्ट लोकेशन उज्जैन की मिली है. फोन बंद करने से पहले उसकी लास्ट लोकेशन उज्जैन की थी. उसने सोशल मीडिया पर तब अपनी फोटो भी पोस्ट की थी.
Beed, Maharashtra: Union Minister Ramdas Athawale met the family of the deceased Sarpanch Santosh Deshmukh and announced that he would soon meet Union Home Minister Amit Shah. He stressed the need for the immediate arrest of the accused pic.twitter.com/sV2ldQqkfY
— IANS (@ians_india) December 30, 2024
विपक्ष लगा रहा धनंजय मुंडे पर यह आरोप
बीड का मामला सीआईडी को सौंप दिया गय है. सीआईडी ने उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी की लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. विपक्षी दल दावा कर रहे हैं कि इसमें मंत्री धनंजय मुंडे के लोग भी शामिल हैं. जबकि ओबीसी फेडरेशन का कहना है कि धनंजय मुंडे को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
ये भी पढ़ें- Palghar News: अस्पताल में नहीं मिला ICU, इलाज के लिए 100 किमी सफर, रास्ते में गर्भवती महिला ने तोड़ा दम