Mumbai Corona Update: देशभर में इस समय कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोस भी दी जाने लगी है. लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्होंने वेक्सीन नहीं लगवाई है. अब मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बेहद चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं. मेयर के मुताबिक मुंबई में कोरोना से मरने वाले लोगों में वो लोग ज्यादा हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. मेयर ने आंकड़े साझा करते हुए बताया, फरवरी 2021 से अब तक कोरोना से 94 प्रतिशत उन लोगों ने जान गंवाई है जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी.
वहीं शहर में वेक्सीनेश की बात करें तो दिसंबर 15 तक के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में अभी 90 लाख से ज्यादा लोगों को वेक्सीन लगना बाकी है. वहीं, 51 प्रतिशत आबादी को वेक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई हैं. वहीं, 85 प्रतिशत लोगों को वेक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. बीएमसी कमिश्नर के मुताबिक जनवरी में करीब 92 लाख लोगों को वेक्सीन लगनी है.
बूस्टर डोज भी लगना शुरू
राज्य में सोमवार से बूस्टर डोज लगनी शुरू हुई. पूरे राज्य में कुल 49,307 लोगों को बूस्टर डोज दी गई. वहीं, पहले ही दिन सिटी में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों को ये बूस्टर डोज दी गई. हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक पहले दिन मुंबई में 10,698 लोगों को कोविड 19 वेक्सीन की बूस्टर डोज दी गई. इनमें 5249 हेल्थवर्कर, 1823 फ्रंटलाइन वर्कर और 3626 सीनियर सिटीजन शामिल हैं.
मुंबई में केसों में आई गिरावट
मंगलवार को मुंबई में कोरोना के कुल 11,647 नए मामले सामने आए और दो लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना के कुल 19474 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद मामलों में भारी कमी दर्ज की गई और सोमवार को कोरोना के 13638 मामले सामने आए.
ये भी पढ़ें
Mumbai Corona Update: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मुंबई वालों के लिए राहत की खबर, जानें ताजा आंकड़े