Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों में शिवसेना के विज्ञापन की खूब चर्चा है. शिवसेना के 'राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे' के विज्ञापन से राज्य का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. विज्ञापन से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी का माहौल है. इसी तरह, बीजेपी नेता ने शिवसेना (ठाकरे समूह) के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को दोस्ती की पेशकश की है. इसे लेकर राजनीतिक चर्चाएं छिड़ गई हैं.


क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य?
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मोदी@9 महाजन संपर्क अभियान के अवसर पर महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. मौर्य ने उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. मौर्य ने कहा, "उद्धव ठाकरे के लिए बीजेपी के दरवाजे खुले हैं." वह 'टीवी9 मराठी' से बात कर रहे थे जब उन्होंने ये बयान दिया.


उद्धव ठाकरे को करनी होगी पहल 
लोकसत्ता के अनुसार, मौर्य ने कहा, “उद्धव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं. उनका कोई विचार हो तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा करनी चाहिए. बीजेपी के दरवाजे बंद नहीं हैं. बीजेपी के दरवाजे हमेशा खुले हैं. लेकिन, उद्धव ठाकरे को चर्चा के लिए पहल करनी होगी. चर्चा का प्रस्ताव नहीं देगी बीजेपी क्योंकि उन्होंने गलती की है, बीजेपी ने गलती नहीं की है.


महंगाई को कम करने की कोशिश
मौर्य ने पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि महंगाई बढ़ गई है. "पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राशन की दुकानों पर 80 करोड़ से अधिक नागरिकों को मुफ्त अनाज देने का काम किया है. केंद्र 6,000 और राज्य सरकार 6,000 की ओर से कुल 12,000 किसानों को दिया जा रहा है. तो वहीं, दूसरी तरफ देश में फिक्स महंगाई बढ़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महंगाई को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र में CM के तौर पर कैसा रहा उद्धव ठाकरे का कामकाज? सर्वे में मिला हैरान करने वाला जवाब