Urmila Matondkar: 90 के दशक के फेमस अभिनेत्रियों में से एक उर्मिला मातोंडकर हैं. उर्मिला ने साल 1980 के दशक में बाल कलाकार के रूप में पहली बार 'कलयुग' फिल्म में काम किया था. हालांकि पहली बार वह मुख्य भूमिका में साल 1989 की मलयालम फिल्म 'चाण्क्य' में आई. उनकी हिंदी सिनेमा में पहली फिल्म 'नर्सिम्हा' थी. उर्मिला मातोंडकर ने हिंदी के अलावा तेलुगु, मलयालम, मराठी और तमिल सिनेमा में भी काम किया है.

  


उर्मिला मातोंडकर की बेहतरीन फिल्मों में रंगीला, जुदाई, सत्या, खूबसूरत और जंगल शामिल है. वहीं अन्य भाषाओं में उनकी एंथम, गयाम, भारतीय और अनागनगा ओका रोजू फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्मों के अलावा उर्मिला मातोंडकर कई मानवीय संस्थानों से भी जुड़ी हुई हैं. वह महिलाओं और बच्चों के मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं. उर्मिला मातोंडकर झलक दिखला जा सहित कई स्टेज शो में जज की भूमिका निभा चुकी हैं. 


मुंबई से की है पढ़ाई


उर्मिला मातोंडकर का जन्म 4 फरवरी साल 1974 को मुंबई के एक मराठी हिंदू परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम श्रीकांत मातोंडकर और मां का नाम सुनीता मातोंडकर है. उर्मिला ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई एक स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने मुंबई के रुपारेल कॉलेज से दर्शनशास्त्र में बीए में एडमिशन लिया, हालांकि उर्मिला ने ग्रेजुएशन के दूसरे साल कॉलेज छोड़ दिया. 3 मार्च साल 2016 में उर्मिला मातोंडकर ने अपने से 10 साल छोटे बिजनेस मैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली. 


राजनीतिक करियर


उर्मिला मातोंडकर साल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुई थी और उसी साल उन्होंने मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा. हालांकि इस चुनाव में उन्हें बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हो गईं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर के पास 68 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 


यह भी पढ़ें


भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee और Payas Pandit के अलावा ये फेमस एक्ट्रेसेस भी रख चुकी हैं राजनीति में कदम, देखें लिस्ट


Rajasthan: मॉडल गुनगुन सुसाइड प्रयास मामले में हनीट्रैप व ब्लैकमेलिंग का खुलासा, भीलवाड़ा के नेता को फंसाने की थी साजिश