Watch: महाराष्ट्र में चुनाव के बीच बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते दिखे उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी, देखें वीडियो
Pushkar Singh Dhami in Mumbai: महाराष्ट्र में आज 13 मई को चौथे चरण में 11 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. वोटिंग के बीच उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी मुंबई में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते दिखे.
Pushkar Singh Dhami Played Cricket: महाराष्ट्र में 13 मई को चौथे चरण के लिए मतदान जारी है. आज 11 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. चौथे चरण (Phase 4) में कई सीटों पर शिवसेना बनाम शरद पवार गुट की एनसीपी और सेना बनाम सेना के बीच कड़ा मुकाबला है. बीजेपी ने बीड से पंकजा मुंडे को उम्मीदवार बनाया है. चौथे चरण में 2.28 करोड़ मतदाता महाराष्ट्र में चुनाव में भाग लेने के लिए पात्र हैं.
महाराष्ट्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुंबई के जुहू बीच पर सुबह की सैर के दौरान बच्चों के साथ क्रिकेट खेला. उन्होंने समुद्र तट पर योग कर रहे लोगों से भी बातचीत की. मुख्यमंत्री धामी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए मुंबई में हैं.
#WATCH | Maharashtra: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami plays cricket with children during a morning walk at Juhu Beach in Mumbai.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
He also interacted with people doing Yoga on the beach. The Chief Minister Dhami is in Mumbai to campaign for BJP candidates.… pic.twitter.com/VKGNZuQkYX
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भाजपा नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं. महाराष्ट्र में चौथे चरण में नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है. आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई और मतदाता शाम छह बजे तक मतदान कर सकते हैं.
मुंबई में कब होगा मतदान और कितनी है सीटें?
मुंबई में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 20 मई को मतदान होगा. मुंबई में छह लोकसभा सीटें हैं, जिनमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य सीट शामिल है.
ये भी पढ़ें: Weather Today: मुंबई में बारिश का अनुमान, इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी, ओलावृष्टि की भी चेतावनी