VBA Candidates List: वीबीए ने 8 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, प्रकाश आंबेडकर इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
Maharashtra VBA Candidates List: प्रकाश आंबेडकर ने नागपुर सीट पर कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं सांगली में ओबीसी बहुजन पार्टी को समर्थन देने की बात कही है.
VBA Candidates List 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले एमवीए में फूट पड़ गई है. प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वीबीए ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है. इसके साथ ही प्रकाश आंबेडकर ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. खुद अकोला सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि नागपुर सीट पर हम कांग्रेस का समर्थन करेंगे.
कांग्रेस ने नागपुर से विकास ठाकरे को उम्मीदवार बनाया है. वेस्ट नागपुर सीट से ठाकरे कांग्रेस के विधायक हैं. उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता नितिन गडकरी से है.
वीबीए उम्मीदवारों की लिस्ट
प्रकाश आंबेडकर ने भंडारा से संजय केवट, वर्धा से प्रोफेसर राजेंद्र सालुंखे, यवतमाल से खेमसिंह प्रतापराव पवार, चंद्रपुर से राजेश बेले, बुलढ़ाना से वसंत राजाराम मगर, गढ़चिरौली से हितेश माढ़वी, अमरावती से पाजक्ता पिल्वान और वर्धा से प्रोफेसर सालुंखे को टिकट दिया है. रामटेक सीट पर VBA शाम 4 बजे उम्मीदवार घोषित करेगी.
वहीं सांगली सीट पर ओबीसी बहुजन पार्टी के प्रकाश शेंडगे को समर्थन देने का ऐलान किया है.
मनोज जरांगे पर अहम बयान
प्रकाश आंबेडकर ने कहा, ''मनोज जरांगे (मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता) के साथ मेरी मंगलवार के दिन चर्चा हुई. मनोज जरांगे पाटिल के साथ युति के लिए हमारी चर्चा हुई जरांगे के साथ राजनीति को नई दिशा देने का हमारा प्रयत्न है. जरांगे ने कहा कि 30 मार्च तक रुकिए, इसलिए हम उनका इंतज़ार करेंगे.''
प्रकाश आंबेडकर ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान ऐसे समय में किया है जब आज (बुधवार 27 मार्च) ही उद्धव ठाकरे ने शिवसेना यूबीटी के 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
बुलढाणा से नरेंद्र खेडेकर, यवतमाल-वाशिम से संजय देशमुख, मावल से संजोग वाघेरे पाटिल, सांगली से चंद्रहार पाटिल, हिंगोली से नागेश पाटिल अष्टिकर, संभाजीनगर से चंद्रकांत खैरे, धाराशिव से ओमराज निंबालकर, शिरडी से भाऊसाहेब वाघचौरे, नासिक से राजाभाऊ वाजे, रायगढ़ से अनंत गीते, सिंधुदुर्ग रत्नागिरी से विनायक राउत, ठाणे से राजन विचारे, मुंबई उत्तर पूर्व से संजय दीना पाटिल, मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत, मुंबई उत्तर पश्चिम से अमोल कीर्तिकर, परभणी से संजय जाधव और मुंबई साउथ सेंट्रल से अनिल देसाई को शिवसेना (यूबीटी) ने टिकट दिया है.