बीड में किसका खेल खराब करेंगे प्रकाश आंबेडकर? पंकजा मुंडे और शरद पवार की पार्टी के खिलाफ उतारे उम्मीदवार
Vanchit Bahujan Aghadi Candidate List: वंचित बहुजन अघाड़ी ने उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. अघाड़ी ने बीड पर प्रत्याशी का एलान किया है जहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने मिलेगा.

Vanchit Bahujan Aghadi Candidate List: बीड (Beed) में वंचित बहुजन अघाड़ी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पार्टी ने यहां से अशोक हिंगे पाटिल (Ashok Hinge Patil) को प्रत्याशी बनाया है. अब तक प्रकाश अबंडेकर (Prakash Ambedkar) की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी 21 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है. पहली दो सूची में क्रमशः 9 और 11 प्रत्याशी घोषित किए थे जबकि तीसरी सूची में एक प्रत्याशी उतारा गया है.
उधर, वंचित बहुजन अघाड़ी ने लिस्ट जारी करते हुए बताया, ''लोकसभा चुनाव के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी की ओर से बीड (39) सीट पर अशोक हिंगे पाटिल की उम्मीदवारी की घोषणा की जा रही है.'' बीड सीट पर अशोक हिंगे पाटिल का मुकाबला बीजेपी की पंकजा मुंडे और शरद पवार की पार्टी के नेता बजरंग सोनवणे से होगा. जो कि हाल ही में अजित पवार गुट छोड़कर शरद पवार गुट में शामिल हो गए हैं.
बीड पर रहा है बीजेपी का दबदबा
बीड सीट पर 2009 से ही बीजेपी का दबदबा है. 2009 से 2014 का चुनाव पंकजा मुंडे के पिता गोपीनाथ मुंडे ने जीता था. उनके निधन के बाद 2014 में प्रीतम मुंडे को उपचुनाव में टिकट दिया गया था वह वहां से निर्वाचित हुईं. बीजेपी ने 2019 में उन्हें दोबारा टिकट दिया और वह दूसरी बार बीड से निर्वाचित हुईं. हालांकि 2024 में प्रीतम की बहन पंकजा को टिकट दिया गया है.
वंचित बहुजन आघाडीच्यावतीने बीड (३९) लोकसभा निवडणुकीसाठी श्री. अशोक हिंगे पाटील यांना उमेदवारी जाहीर करण्यात येत आहे. pic.twitter.com/5k1Rw9XvTR
— Vanchit Bahujan Aaghadi (@VBAforIndia) April 7, 2024
MVA से अलग हो चुके हैं प्रकाश अंबेडकर
बता दें कि उद्धव ठाकरे द्वारा प्रत्याशियों का एलान किए जाने के बाद प्रकाश अंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी से अलग अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था. इसके साथ ही पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी थी. वहीं, प्रकाश अंबेडकर ने विदर्भ रीजन के अकोला सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया. महाविकास अघाड़ी ने उम्मीद जाहिर की कि प्रकाश अंबेडकर वापसी करेंगे लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Mumbai Crime: मुंबई के सायन कोलीवाडा इलाके में फायरिंग से दहशत, एक शख्स घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

