Maharashtra Loj Sabha Elections: प्रकाश अंबेडकर (Prakasha Ambedkar) की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने महाराष्ट्र के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में 11 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है. जिन सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं उनमें हिंगोली, लातुर, सोलापुर, माधा, सतारा, धुले, हटकांगले, रावेर, जालना, मुंबई उत्तर मध्य और रत्नीगिरी-सिद्धुदुर्ग का नाम शामिल है.
हिंगोली से डॉ. बीडी चव्हाण को टिकट, लातुर से नरसिंह राव उदगिरकर, सोलापुर से राहुल काशीनाथ गायकवाड, माधा से रमेश नागनाथ बरसकर, सतारा से मारुति धोदीराम जनकर, धुले से अब्दुल रहमान, हटकांगले से दादासाहेब ऊर्फ दादागौड़ा डी सी पाटिल, रावेर से संजय पंडित ब्रहमाने, जालना से प्रभाकर देवमन बाकले, मुंबई उत्तर मध्य से अबुल हसन खान और रत्नीगिरी-सिद्धुदुर्ग से काका जोशी को टिकट दिया है.
फिलहाल ये नेता कर रहे इन सीटों का प्रतिनिधित्व
हिंगोली से शिवसेना के हेमंत पाटिल सांसद हैं. लातुर से बीजेपी के सुधाकर तुकाराम श्रांगरे, सोलापुर से जे.एस. महास्वामीजी, माधा से बीजेपी के रणजीत नाइक निंबालकर, सतारा एनसीपी श्रीनिवास पाटिल और शिवसेना के धैर्य़शील माने सांसद हैं. रावेर से रक्षा बीजेपी की खडसे, जालना से बीजेपी के रावसाहेब दानवे, मुंबई उत्तर मध्य से पूनम माहजन और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से शिवसेना यूबीटी के विनायक माने पिछले चुनाव में सांसद निर्वाचित हुए थे.
महाविकास अघाड़ी से टूट चुका है गठबंधन
शिवसेना-यूबीटी द्वारा 17 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने के बाद वीबीए ने महाविकास अघाड़ी से गठबंधन तोड़ने का फैसला किया था और अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. माना जा रहा है कि वह एक अन्य पार्टी के साथ मिलकर चुनावी गठबंधन करेंगे. दरअसल, महाविकास अघाड़ी के साथ उनकी कई दौर की बातचीत हुई लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई.
प्रकाश अंबेडकर एकतरफ प्रत्याशियों का एलान कर रहे हैं तो महाविकास अघाड़ी के घटक दल अभी भी उनका इंतजार कर रहे हैं. पिछले दिनों शरद पवार गुट ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्हें साथ आना चाहिए.
ये भी पढ़ें- जल्द जारी होगी अजित पवार की NCP की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट, नासिक से छगन भुजबल को मिलेगा मौका?