Vande Bharat Express: मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी! अब तीन की जगह चार स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें लिस्ट
Vande Bharat Express in Mumbai: भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को संशोधित किया है. जानिए इसके बाद इसका नया रूट, कहां-कहां ट्रेन रुकेगी और क्या होगा टाइम टेबल.
Vande Bharat Express New Stoppage and Time Table: मुंबई के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने महाराष्ट्र की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज में बड़ा बदलाव किया किया है. ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और साईनगर शिरडी के बीच चलती है. नए स्टॉपेज आज से लागू होंगे.
इस स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
नीले और सफेद रंग की इस ट्रेन का प्रबंधन और संचालन मध्य रेलवे (सीआर) जोन द्वारा किया जा रहा है. जोनल रेलवे ने एक बयान में कहा, "रेलवे बोर्ड ने ट्रेन संख्या 22223/22224 सीएसएमटी-एसएनएसआई-सीएसएमटी (CSMT-SNSI-CSMT) वंदे भारत को अगली सलाह तक रुकने की मंजूरी दे दी है." 04 अगस्त 2023 से प्रायोगिक तौर पर देश की 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस तीन की बजाय चार रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. यह सेमी-हाईस्पीड ट्रेन अब दादर, ठाणे, कल्याण और नासिक रोड पर रुकेगी.
मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस की दूरी और यात्रा का समय
नए जमाने की यह ट्रेन 343 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 20 मिनट में तय करती है. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलती है.
मुंबई-शिरडी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सीमा
ट्रेन सीएसएमटी से 06:20 बजे प्रस्थान करती है और 11:40 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन साईंनगर शिरडी से 17:25 बजे रवाना होगी और 22:50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. सीएसएमटी-साईंनगर शिरडी के बीच अपनी यात्रा के दौरान, ट्रेन 07:11 बजे कल्याण पहुंचेगी और 07:13 बजे प्रस्थान करेगी. अपनी वापसी यात्रा में, ट्रेन 21:47 बजे कल्याण पहुंचेगी और दो मिनट के लिए रुकेगी.
पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
इस नीले और सफेद रंग की ट्रेन को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी, 2023 में हरी झंडी दिखाई थी. जून में, ट्रेन संख्या 22223 सीएसएमटी-साईंनगर शिरडी वंदे भारत में 85.03 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई, जबकि ट्रेन संख्या 22224 साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस में 84.04 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. ट्रेन ने नासिक, त्र्यंबकेश्वर और साईनगर शिरडी जैसे राज्यों के विभिन्न तीर्थस्थलों के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया है.