(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vande Bharat Express: गजब की स्पीड और इन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें- स्टोपेज और किराया
Vande Bharat Express, Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. ये दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिर्डी तक चलेंगी.
Vande Bharat Express, Solapur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ये दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिर्डी तक चलेंगी. इन ट्रेनों से यात्रियों का काफी समय बचेगा. इस ट्रेन के टिकट की कीमत अन्य ट्रेनों की तुलना में अधिक होगी. ये दोनों ट्रेनें हफ्ते में छह दिन चलेंगी. आइए जानते हैं शेड्यूल और टिकट की कीमतें.
मुंबई से साईंनगर शिर्डी के लिए समय सारिणी
मुंबई-साईंनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर सीएसएमटी से रवाना होगी और 5 घंटे 20 मिनट के बाद 11 बजकर 10 मिनट पर साईनगर शिर्डी पहुंचेगी. यह ट्रेन सीएसएमटी से चलेगी और दादर, ठाणे, नासिक रोड स्टेशन पर रुकेगी. जबकि साईंनगर शिरडी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस सायनगर शिर्डी से शाम 5 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और 5 घंटे 25 मिनट के बाद रात 10 बजकर 50 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी. यह ट्रेन मंगलवार को मुंबई और शिर्डी से नहीं चलेगी.
टिकट की कीमत क्या होगी?
मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों को चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कोच के लिए क्रमश: 975 रुपये और 1840 रुपये का भुगतान करना होगा. इस टिकट में खानपान भी शामिल है. अगर यात्री ऑन-बोर्ड कैटरिंग का विकल्प नहीं चुनते हैं तो चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कोच की सीटों का टिकट क्रमश: 840 रुपये और 1670 रुपये होगा.
साईंनगर शिर्डी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का साईनगर शिर्डी से किराया क्रमश: 1130 रुपये और चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कोच का 2020 रुपये होगा. इसमें खानपान शुल्क भी शामिल है. बिना कैटरिंग के चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कोच का किराया क्रमश: 840 रुपये और 1670 रुपये होगा.
मुंबई से सोलापुर के लिए समय सारिणी
सोलापुर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6.05 बजे सोलापुर से रवाना होगी और साढ़े छह घंटे की यात्रा के बाद दोपहर 12.35 बजे मुंबई पहुंचेगी. यह ट्रेन कुर्दुवाड़ी, पुणे, कल्याण और दादर स्टेशनों से होते हुए सीएसएमटी स्टेशन पहुंचेगी. जबकि मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 6 घंटे 35 मिनट की यात्रा के बाद शाम 4.05 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और रात 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी. बुधवार को मुंबई से और गुरुवार को सोलापुर से कोई ट्रेन नहीं चलेगी.
मुंबई से सोलापुर के लिए टिकट का किराया
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को चेयर कार और एक्जीक्यूटिव कोच के लिए क्रमश: 1300 रुपये और 2365 रुपये देने होंगे. इस किराए में खानपान शामिल है. कैटरिंग का विकल्प नहीं चुनने पर चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कोच का टिकट क्रमश: 1010 रुपये और 2015 रुपये होगा.
सोलापुर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कोच का किराया क्रमश: 1150 रुपये और 2125 रुपये होगा. इसमें खानपान शुल्क भी शामिल है. कैटरिंग के बिना चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का टिकट क्रमश: 1010 रुपये और 2015 रुपये होगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस की ये है खासियत
1. पूरी तरह से स्वचालित दरवाजे और एसी कोच: ट्रेन में 16 पूरी तरह से वातानुकूलित चेयर कार कोच हैं, जिनमें दो बैठने के विकल्प हैं - इकोनॉमी और एक्जीक्यूटिव क्लास. कमाल की विशेषता यह है कि एक्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर होती है जो 180 डिग्री घूम सकती है.
2. ट्रेन में खाने की सुविधा- सेमी-हाई स्पीड ट्रेन में वह खाना परोसा जाएगा जो टिकट की कीमत में ही शामिल है.
3. ऑनबोर्ड वाई-फाई एक्सेस: वंदे भारत एक्सप्रेस उपयोगकर्ताओं को इंफोटेनमेंट के लिए इंटरनेट की सेवाओं का उपयोग करने के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई एक्सेस प्रदान करती है.
4. ये ट्रेन जीपीएस आधारित उन्नत प्रणाली से लैस है जो आपको आने वाले स्टेशनों और सूचनाओं के बारे में अपडेट करेगी.
5. ट्रेन की गति: यह शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 180 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चलने में सक्षम है.
6. बायो-वैक्यूम शौचालय.
7. ट्रेन में स्मार्ट सुरक्षा: यात्रियों की पूरी सुरक्षा के लिए ट्रेन के सभी 16 डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. ट्रेन के स्वत: दरवाजे तभी खुलेंगे जब ट्रेन पूरी तरह रुक जाएगी. ट्रेन तभी शुरू होती है जब दरवाजे पूरी तरह से बंद हो जाते हैं.
8. ट्रेन में विकलांगों के लिए अनुकूल स्थान प्रदान किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Mumbai: मात्र 500 रुपए के लिए कर दी हत्या, 2 भाईयों ने मारपीट के बाद शख्स के सीने में मारा था चाकू