Vande Bharat Express, Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों से बातचीत की और वंदे भारत एक्सप्रेस में एक बच्ची ने पीएम मोदी एक गीत भी गाकर सुनाया. उस समय पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस में एक छात्र द्वारा सुनाई गई संस्कृत कविता की ताली बजाकर सराहना की. पीएम मोदी ने खड़े होकर बच्ची की कविता को पूरा सुना और ताली बजाकर बच्ची की सराहना भी की. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री ने सबसे पहले सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया और उसके बाद वित्तीय राजधानी को साईंनगर शिर्डी से जोड़ने वाली दूसरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का उद्घाटन किया.


मुंबई को मिली दो वन्दे भारत एक्सप्रेस
उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में मुंबई में अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. मुंबई में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि यह महाराष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और पहली बार किसी राज्य को दो वंदे भारत ट्रेनें मिलीं है.






अब तक 10 ट्रेनें लॉन्च की जा चुकी: पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा, "वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक भारत की एक शानदार तस्वीर है. यह भारत की गति और पैमाने का प्रतिबिंब है. आप देख सकते हैं कि देश किस गति से वंदे भारत लॉन्च कर रहा है. अब तक 10 ट्रेनें लॉन्च की जा चुकी हैं." इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने महानगर की अपनी यात्रा के दौरान दाउदी बोहरा समुदाय के एक शैक्षणिक संस्थान के साथ-साथ दो एलिवेटेड रोड कॉरिडोर और एक वाहन अंडरपास के एक नए परिसर का शुभारंभ किया.


ये भी पढ़ें: Mumbai Vande Bharat Train: मुंबई-सोलापुर और शिरडी वंदे भारत ट्रेन के किराए का हुआ एलान, जानें- टिकट के दाम