Maharashtra News: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को अयोध्या से छह वंदे भारत रेलगाड़ियों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. मध्य रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि जालना-मुंबई के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाने वाले है. शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच वंदे भारत ट्रेन सीएसएमटी स्टेशन पहुंचेगी. जहां मध्य रेलवे के अधिकारियों द्वारा यात्रियों का स्वागत किया जाएगा.


इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी वंदे भारत
आपको बता दें कि पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर एक समारोह को संबोधित करेंगे इस दौरान  विभिन्न शहरों के बीच अमृत भारत और अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन संख्या 02705 जालना-मुंबई वंदे भारत ट्रेन अस्थायी रूप से मराठवाड़ा क्षेत्र के शहर से सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6:45 बजे मुंबई पहुंचेगी. मध्य प्रदेश के अनुसार वंदे भारत ट्रेन सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर छत्रपति संभाजीनगर स्टेशन से निकलेगी जिसके बाद दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर ट्रेन मनमाड जंक्शन, 2 बजकर 44 मिनट पर नासिक रोड और शाम 5 बजकर 6 मिनट पर कल्याण जंक्शन पर पहुंचेगी. इसके बाद 5 बजकर 28 मिनट पर ठाणे और दादर में रूकेगी.  


1 जनवरी से होगा नियमित संचालन
1 जनवरी से ट्रेन का नियमित संचालन होगा. वंदे भारत ट्रेन 1 बजकर 10 मिनट पर सीएसएमटी से रवाना होगी. जो रात 8 बजकर 30 मिनट पर जालना पहुंचेगी. इसके बाद 2 जनवरी को सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर जालना से रवाना होगी और 11 बजकर 55 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी.


कई बड़े शहरों का ठाणे और मुंबई से होगा जुड़ाव
वंदे भारत ट्रेन के चलने से छत्रपति संभाजीनगर, जालना, नासिक जैसे बड़े शहरों की एक अच्छी कनेक्टिविटी मुंबई और ठाणे से हो जाएगी. 530 सीटों वाली इस ट्रेन में इस दूरी को तय करने में महज 6 घंटे 50 मिनट का समय ही लगेगा. जिससे लोगों के लिए काफी अच्छी सुविधा हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: रश्मि शुक्ला होंगी महाराष्ट्र की नई डीजीपी, फोन टैपिंग केस के बाद रही थीं चर्चित