शराब तस्करी के खिलाफ अभियान, पश्चिम रेलवे के RPF ने 1536 बोतलों के साथ 12 महिलाओं को पकड़ा
आरपीएफ ने गुजरात के वापी बगवाडा रेलवे क्षेत्र के पश्चिम में रेलवे ट्रैक के पास भारी सामान ले जा रही 12 महिलाओं को रोककर पूछताछ की. भारी मात्रा में शराब मिलने पर उन्हें हिरासत में लिया गया.
पश्चिम रेलवे के मुताबिक पिछले कई दिनों से वापी और बगवाड़ा के बीच यात्री ट्रेनों में अनावश्यक रूप से बार-बार अलार्म की जंजीर खींचने के मामलों को देखते हुए आरपीएफ की टीम ने निगरानी बढ़ाते हुए 12 बाहरी महिलाओं को अवैध शराब ले जाते हुए हिरासत में लिया है.
12 महिलाओं से आरपीएफ ने पूछताछ की
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित के मुताबिक अनावश्यक अलार्म चेन खींचने के बढ़ते मामलों को देखते हुए आरपीएफ ने इन संदेहास्पद मामलों पर लगातार गुप्त निगरानी की. 6 फरवरी, 2022 को गुजरात के वापी बगवाडा रेलवे क्षेत्र के पश्चिम में रेलवे ट्रैक के पास भारी सामान ले जा रही 12 महिलाओं को आरपीएफ की टीम ने संदिग्ध गतिविधि के आधार पर रोककर पूछताछ की.
उनके पास मिला अवैध शराब
पूछताछ के दौरान महिलाओं से पता चला कि उनके पास अवैध शराब है. इन महिलाओं की जांच के लिए इन्हें आरपीएफ पोस्ट वापी लाया गया. जिसमें करीब 32 बॉक्सों में 1536 बोतलें मिलीं. आगे की जांच में यह पाया गया कि अवैध शराब के धंधे में शामिल महिलाओं में से एक महिला वापी स्टेशन से ट्रेन में बैठती थी और वापी-बगवाड़ा सेक्शन में अलार्म चेन खींचती थी. जिसके बाद अन्य बाहरी महिलाएं ट्रेन में चढ़ जाती थीं. सभी 12 बाहरी महिलाओं का कोविड टेस्ट कराने के बाद उनके पास से मिली अवैध शराब के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें जीआरपी वापी को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Gujarat Corona News: दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर कम घातक! डेल्टा वेरिएंट से होने वाली मौतें ओमिक्रोन से 11 गुना ज्यादा