Maharashtra: वरनगांव ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से चोरी हुई 3 राइफल्स रेलवे ट्रैक पर मिलीं, दो की तलाश अब भी जारी
Jalgaon News: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के वरनगांव ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से पांच अत्याधुनिक राइफलों की चोरी की घटना हुई थी. वहीं अब पुलिस को इनमें से तीन राइफल रेलवे ट्रैक पर पर मिले हैं.
![Maharashtra: वरनगांव ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से चोरी हुई 3 राइफल्स रेलवे ट्रैक पर मिलीं, दो की तलाश अब भी जारी Varangaon Ordnance Factory Stole rifles found on railway track in Jalgaon Two AK 47 still missing ANN Maharashtra: वरनगांव ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से चोरी हुई 3 राइफल्स रेलवे ट्रैक पर मिलीं, दो की तलाश अब भी जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/29/62b9c57c92f078d3f96b9599b38ce0a01730167496739489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के वरनगांव ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से कुछ दिन पहले पांच अत्याधुनिक राइफलों की चोरी की घटना सामने आई थी. इस मामले में वरनगांव पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी. इस बीच सोमवार (28 अक्टूबर) को पांचों राइफल में से तीन राइफल्स रेलवे ट्रैक पर मिले हैं. पुलिस को इस मामले में अब भी दो AK47 की तलाश है.
जानाकीर क अनुसार, यह घटना 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच की है, जब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के क्वालिटी कंट्रोल (प्रूफ टेस्टिंग) शास्त्रागार विभाग से दरवाजे का ताला और सील टूटा हुआ मिला. इसके बाद जांच के दौरान पता चला कि वहां से किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीन AK-47 राइफल और दो 5.56 गलील एस राइफल सहित पांच राइफल चोरी कर लिए हैं.
दो राइफल अब भी गायब
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को सिक्योरिटी कंट्रोल भुसावल से जानकारी मिली कि वरनगांव लाइन पर तीन राइफल अप मेन लाइन पर ट्रैक के बीच पड़ी है. जिसके बाद पुलिस को भुसावल और वरनगांव रेलवे स्टेशन के बीच तीन राइफल्स मिली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में वरनगांव पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 305(A), 331(3), 331(4) के तहत मामला दर्ज किया गया था. साथ ही इस मामले में राज्य की तमाम एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)