मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड को इस सीट से मिला टिकट
Congress Candidate List: महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग के बाद वर्षा गायकवाड की नाराजगी खुलकर सामने आ गई थी. मुंबई साउथ सेंट्रल सीट उद्धव ठाकरे को दिए जाने पर उन्होंने 'आपत्ति' जताई थी.
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट उम्मीदवार बनाया है. वर्षा मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं. एनडीए ने अभी तक यहां से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी की पूनम महाजन यहां सांसद हैं. महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग के तहत ये सीट कांग्रेस के खाते में आई है. उन्हें कांग्रेस ने टिकट देने का फैसला ऐसे समय में किया है जब वर्षा ने सीट शेयरिंग को लेकर असंतोष जताया था.
वर्षा गायकवाड ने कांग्रेस अलाकमान को इसके लिए धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''साथ लड़ेंगे और साथ जीतेंगे. ये अवसर देने के लिए मैं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तमाम साथियों का धन्यवाद करती हूं.
देश को बचाने का चुनाव- वर्षा गायकवाड
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड ने आगे लिखा, ''ये चुनाव भारत के संविधान को बचाने का, देश को बचाने का चुनाव है. हम जी-जान से एकजुट होकर लड़ेंगे और जीतेंगे. हम साथ हैं तो हाथ ये हालात बदल देगा''.
साथ लड़ेंगे, जीतेंगे ✋
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) April 25, 2024
I thank @INCIndia leadership @kharge sir, Sonia ji, @RahulGandhi ji, @priyankagandhi ji and all my colleagues at @INCMumbai & @INCMaharashtra for this opportunity.
This is an election to save the Constitution of India, to save our country. We will… pic.twitter.com/ADM4xzntil
दरअसल, मुंबई की साउथ सेंट्रल सीट उद्धव ठाकरे के हिस्से चली गई. इस पर वर्षा गायकवाड बेहद नाराज हो गई थीं. उन्होंने अपनी बात दिल्ली तक पहुंचा दी थी. मुंबई की कुल छह में से केवल दो सीटें ही कांग्रेस के हिस्से में आई. वर्षा की दलील थी कि कांग्रेस को कम से कम तीन सीटें मिलनी चाहिए.
मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष ने यहां तक कह दिया था कि सीट शेयरिंग की सूरत और बेहतर हो सकती थी लेकिन महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता ये करने में असफल हो गए. उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस को वो सीटें दी गई हैं जहां जीत नहीं हो सकती है. वैसी सीटें पार्टी को दी गई हैं जहां वह मजबूत नहीं है.
एबीपी माझा के मुताबिक मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट निर्वाचन क्षेत्र के लिए नसीम खान, भाई जगताप और कुछ अन्य नामों पर चर्चा की गई. हालांकि, मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से वर्षा गायकवाड की उम्मीदवारी पर मुहर लग गई. वर्षा गायकवाड भी दक्षिण मध्य मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छुक थीं.
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे की पार्टी ने महाराष्ट्र में जारी किया घोषणापत्र, किए ये वादे