Maharashtra: सोलापुर में बढ़ने वाला है BJP का सिरदर्द! अब इस नेता ने शरद पवार गुट में जाने का बनाया मन
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सोलापुर से एक नेता जल्द शरद पवार गुट का दामन थामने जा रहे हैं जो कि बीजेपी की टेंशन बढ़ाने वाला है. वह पूर्व विधायक प्रशांत परिचारक के करीब हैं.
![Maharashtra: सोलापुर में बढ़ने वाला है BJP का सिरदर्द! अब इस नेता ने शरद पवार गुट में जाने का बनाया मन vasant deshmukh of solapur to join sharad pawar faction a big blow to bjp Maharashtra Assembly Election 2024 Maharashtra: सोलापुर में बढ़ने वाला है BJP का सिरदर्द! अब इस नेता ने शरद पवार गुट में जाने का बनाया मन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/ecd92fcc8405ddd54a18fe51b067626f1725006512676490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं. अब बीजेपी के पूर्व विधायक प्रशांत परिचारक के वफादार समर्थक और पांडुरंग सहकारी चीनी फैक्ट्री के उपाध्यक्ष वसंत देशमुख (Vasant Deshmukh) ने शरद पवार के गुट में शामिल होने का फैसला किया है.
यह निर्णय निर्वाचन क्षेत्र में उनके समर्थकों की ओर से आयोजित एक बैठक में लिया गया. पिछले छह महीने से कार्यकर्ताओं की मांग के मुताबिक वे शरद पवार के साथ जाने की सोच रहे थे. वसंत देशमुख ने कहा है कि वह जल्द ही शरद पवार से मिलेंगे और एनसीपी-एसपी में शामिल होंगे. वसंत देशमुख शुरू से ही पूर्व विधायक सुधाकरपंत परिचारक के कट्टर समर्थक के रूप में जाने जाते थे.
वसंत देशमुख का फैसला बीजेपी की बढ़ाएगा टेंशन!
वसंत देशमुख पांडुरंग सहकारी चीनी कारखाने के उपाध्यक्ष और जिला परिषद के सदस्य हैं. पंढरपुर तालुका में देशमुख का अच्छा खासा दबदबा है और उनका शरद पवार गुट में प्रवेश बीजेपी के लिए बड़ा सिरदर्द बनने वाला है. देशमुख ने कहा कि कार्यकर्ता धारपुर मंगलवेधा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी की मांग पर जोर दे रहे हैं और इसके लिए हम पहले एनसीपी-एसपी में शामिल होंगे. देशमुख ने दावा किया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह इस बार तुतारी के उम्मीदवार को चुनेंगे.
शरद पवार टिकट नहीं भी देंगे तो भी उनके गुट में जाएंगे वसंत देशमुख
वसंत देशमुख के फैसले से बीजेपी को पंढरपुर और मंगलवेधा दोनों तालुकाओं में बड़ा झटका लगेगा और मौजूदा विधायक साधन अवताडे की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. देशमुख ने यह भी कहा है कि शरद पवार की पार्टी में शामिल होने के लिए कई दिग्गज उनसे मिल रहे हैं. वसंत देशमुख ने दावा किया है कि वह विधानसभा की उम्मीदवारी मांगेंगे और अगर उन्हें उम्मीदवारी नहीं भी मिलती है, तो भी शरद पवार जिसे भी नामांकित करेंगे, वह उन्हें पंढरपुर मंगलवेधा का विधायक बना देंगे.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: शिंदे के मंत्री ने NCP के नेताओं के साथ बैठक पर कहा, 'बैठक के बाद मुझे उल्टी आ जाती थी'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)