Savarkar Birth Anniversary: CM शिंदे का एलान! इस दिन सावरकर जयंती को 'स्वतंत्रवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी सरकार
Swatantraveer Gaurav Diwas in Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एलान किया है कि, महाराष्ट्र में 28 मई को 'स्वतंत्रवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाएगा.
![Savarkar Birth Anniversary: CM शिंदे का एलान! इस दिन सावरकर जयंती को 'स्वतंत्रवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी सरकार VD Savarkar Birth Anniversary on 28th May Celebrated as Swatantraveer Gaurav Din CM Eknath Shinde Savarkar Birth Anniversary: CM शिंदे का एलान! इस दिन सावरकर जयंती को 'स्वतंत्रवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/5350d9cbf6d275b99cda8fc3515254b21681198373409359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Savarkar Birth Anniversary in Maharashtra: महाराष्ट्र में 28 मई को 'स्वतंत्रवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसकी घोषणा की. 28 मई को स्वतंत्रवीर सावरकर का जन्मदिन है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार 28 मई को 'स्वतंत्रवीर गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी. इस मौके पर सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने स्वतंत्रता दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सरकार ने मान लिया है.
सीएम शिंदे ने ट्वीट कर की ये घोषणा
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा है कि 'स्वतंत्र वीर सावरकर ने देश की स्वतंत्रता और राष्ट्र के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है और उन्हें नमन करने के लिए 'स्वातंत्र्य वीर गौरव दिवस' मनाया जाएगा. स्वातंत्र्य वीर सावरकर का योगदान उनकी देशभक्ति, साहस और प्रगतिशील विचारों को बढ़ावा देने के लिए उनके माध्यम से उन्हें नमन करने के लिए उद्योग मंत्री उदय सामंत ने 'स्वातंत्र्य वीर गौरव दिवस' मनाने की मांग की.' इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिंदे-फडणवीस सरकार के इस फैसले को कांग्रेस और उद्धव ठाकरे को घेरने की एक और कोशिश बताई जा रही है.
सावरकर को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर वार
राहुल गांधी के बयान के बाद सावरकर को लेकर पूरे देश की राजनीति में हलचल मच गई है. राहुल गांधी ने कहा था कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी और सेलुलर जेल से रिहा होने के बाद पेंशन पर थे. उसके बाद बीजेपी आक्रामक हो गई. बीजेपी ने पूरे प्रदेश में सावरकर गौरव यात्रा निकाली. ठाकरे गुट पर भी हमला बोला. राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा था कि, वह स्वतंत्रता सेनानी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. शरद पवार ने भी राहुल गांधी को सलाह दी है कि राहुल गांधी को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)