मुंबई: महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने दावा किया है कि स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर ने राष्ट्रपिता की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे को एक कारगर बंदूक खोजने में मदद की थी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महाराष्ट्र इकाई ने तुषार गांधी की इन टिप्पणियों को निराधार बताया है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की वीडी सावरकर पर टिप्पणी के बाद तुषार गांधी का यह बयान आया है. राहुल की टिप्पणियों को लेकर बीजेपी के साथ-साथ शिव सेना के दोनों धड़ों ने उनकी आलोचना की थी. 


तुषार गांधी ने कहा क्या है


तुषार गांधी ने एक ट्वीट किया, ''सावरकर ने न केवल अंग्रेजों की मदद की, उन्होंने बापू की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे को एक कारगर बंदूक खोजने में भी मदद की. बापू की हत्या से दो दिन पहले तक गोडसे के पास एमके गांधी की हत्या के लिए एक विश्वसनीय हथियार नहीं था.''






तुषार गांधी ने यह भी दावा किया कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दादा प्रबोधनकर ठाकरे ने महात्मा के साथियों को राष्ट्रपिता की हत्या की साजिश के बारे में आगाह किया था. इस संदर्भ में तुषार गांधी ने 'सनातनी हिंदुओं के नेता' सावरकर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की आलोचना की.


उद्धव ठाकरे के दादा की चेतावनी


उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''जब 1930 के दशक में बापू को मारने के लिए कई प्रयास किए गए, तो प्रबोधनकर ठाकरे ने बापू के साथियों को अकोला, विदर्भ में बापू को मारने की साजिश के बारे में आगाह किया और बापू की जान बचाई. इसके बाद उन्होंने सनातनी हिंदू संगठनों और महाराष्ट्र में उनके नेतृत्व को बापू पर जानलेवा हमलों से दूर रहने की सार्वजनिक चेतावनी दी थी. उन्होंने आगे कहा कि सावरकर और हेडगेवार सनातनी हिंदुओं के नेता थे, इसलिए इसलिए प्रबोधनकर की चेतावनी उन्हीं के लिए थी. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को उनके इतिहास के इस अंश को अवश्य याद दिलाना चाहिए.''






तुषार गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के महाराष्ट्र चरण में शामिल हुए थे. इस दौरान ही राहुल गांधी ने वीडी सावरकर को लेकर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि हिंदुत्व विचारक ने अंग्रेजों की मदद की और जेल में रहते हुए डर की वजह से दया याचिकाएं लिखी थीं. राहुल के बयान की बीजेपी के साथ-साथ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने भी आलोचना की थी. शिवसेना के उद्धव गुट ने तो यहां तक कह दिया था कि राहुल के इस बयान से महाविकास अघाड़ी का अस्तित्व भी संकट में पड़ सकता है. राहुल के बयान के बाद तुषार गांधी की सावरकर पर यह टिप्पणी आई है. 


बीजेपी ने की तुषार की आलोचना


तुषार गांधी की इस टिप्पणी पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा कि अदालत ने इस मामले (महात्मा गांधी हत्या) में अपना फैसला सुनाया था. अदालत ने सावरकर को इस तरह के आरोपों से बरी कर दिया था. फिर भी कुछ लोग इस तरह की निराधार टिप्पणी करके सावरकर के खिलाफ समाज को गुमराह करते हैं.


ये भी पढ़ें


Maharashtra: राज्यपाल कोश्यारी आखिर क्यों देते हैं सरकार को नाराज करने वाले बयान?