VD Savarkar Row: राहुल गांधी के विनायक दामोदर सावरकर को लेकर दिए गए बयान के बाद भारत की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है. एक तरफ जहां बीजेपी उनके इस बयान को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर है वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल शिवसेना (UBT) के नेताओं ने भी राहुल को उनके इस बयान को लेकर हिदायत दी है.
इस बीच सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने भी राहुल गांधी के बयान को निंदनीय बताया है. रंजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे ऐसे दस्तावेज दिखाएं जिनमें सावरकर ने माफी मांगी हो. इसके उलट वह दो बार सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग चुके हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कुछ भी कह रहे हैं वह बचकाना है. राजनीति को बढ़ावा देने के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल निंदनीय है.
क्या कहा था राहुल गांधी ने
मानहानि मामले में दोषी करार दिये जाने के बार राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. शनिवार को राहुल गांधी ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा क्योंकि मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया.
उद्धव गुट भी हुआ राहुल पर हमलावर
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के इस बयान की निंदा की थी और उन्हें इसको लेकर चेताया भी था. वहीं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी राहुल को ऐसा बोलने से बचने की सलाह दी है. राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने गलत बयान दिया है. वह गांधी हैं लेकिन उन्हें सावरकर के नाम को घसीटने की जरूरत नहीं है. सावरकर हमारे प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से इसको लेकर बात करने की कोशिश करूंगा.
यह भी पढ़ें: Sanjay Raut Statement: सावरकर मामले पर उद्धव के बाद संजय राउत बोले- मैं दिल्ली जाकर राहुल गांधी को...