Maharashtra News: मुंबई और ठाणे के लोग अब खेतों की ताजी सब्जी मंगाने के लिए अपने आसपास सार्वजनिक वितरण प्रणाली PDS के तहत संचालित सरकारी दुकानों को ऑर्डर दे सकेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा कि ग्राहकों के ऑर्डर का सामान आने पर उन्हें सूचित कर दिया जाएगा.
खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव विजय वाघमारे ने कहा कि विभाग की प्रायोगिक पहल अभी मुंबई और ठाणे शहरों तक सीमित है. अधिकारी ने बताया कि इससे पहले राज्य सरकार ने एक पहल शुरू की थी. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में PDS की दुकानों पर स्टेशनरी उत्पाद (कॉपी, कलम आदि) बेचे जा सकते थे. दरअसल इन क्षेत्रों में बिकने वाली वस्तुएं या तो खराब गुणवत्ता की थीं या महंगी थीं.
वाघमारे ने कहा, इन योजनाओं को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से पुणे और नासिक के किसान उपज संगठनों ने विभाग से संपर्क किया. किसनों ने मांग की कि उनकी उपज भी PDS की दुकानों के माध्यम से बेची जाए. उन्होंने कहा कि इन संगठनों की पहले से ही शहरी क्षेत्रों में अपनी आपूर्ति शृंखलाओं के माध्यम से अच्छी उपस्थिति थी. अधिकारी ने कहा कि अब लोग पीडीएस की दुकानों पर सब्जी के लिए अपना ऑर्डर दे सकते हैं. जो उत्पाद संगठनों और उपभोक्ताओं के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेंगी.
ये भी पढ़ें: यूपीएससी के इंटरव्यू में फेल होने के बाद निराश न हों, जानें कैसे मिलेगी अगले प्रयास में सफलता