महज 79 वोट! खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजाज खान का महाराष्ट्र चुनाव में बुरा हाल
Versova Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र की वर्सोवा विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट से बीजेपी ने लगातार दो बार जीत हासिल करने वाली भारती लावेकर को मैदान में उतारा है.
![महज 79 वोट! खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजाज खान का महाराष्ट्र चुनाव में बुरा हाल Versova Assembly Election Result Chandrashekhar Azad Party Candidate Ajaz Khan Gets 79 Votes महज 79 वोट! खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजाज खान का महाराष्ट्र चुनाव में बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/b38629575c30852d56f887c20df79ce31732343718971487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी नीत गठबंधन महायुति सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होती दिख रही है. रुझानो में महायुति ने गठबंधन का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी बीच महाराष्ट्र की एक सीट की चर्चा हो रही है, जिसका नाम है वर्सोवा. इस सीट से एक्टर और खुद को मुबंई का भाई जाना बताने वाले एजाज खान चुनावी मैदान में थे.
महाराष्ट्र की वर्सोवा सीट से एजाज खान ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर नामांकन किया था. अब मतगणना के दौरान 10वें राउंड तक एजाज खान को महज 79 वोट मिले हैं. वहीं दसवें राउंड के बाद हारूण 32,499 वोट पाकर 6,856 मतों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी की भारती को मिले अब तक 25,643 वोट.
बता दें कि एजाज खान ने मई 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी उत्तर मध्य मुंबई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, इस चुनाव में उनकी हार हुई थी. अब वर्सोवा सीट से वह फिर से चुनावी मैदान में हैं, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी एजाज खान के लिए चुनाव प्रचार किया था.
नामांकन के बाद क्या बोले थे एजाज खान
वर्सोवा सीट से नामांकन करने के बाद एजाज खान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था-"जीत जाएंगे हम, तू अगर संग है. बहुत बहुत शुक्रिया मेरे भाई चंद्रशेखर आजाद मुझ पर भरोसा करने के लिए. आज तक मैं अकेला लड़ता रहा, पहली बार किसी ने हाथ थामा है. इस सच्चाई की जंग में इंशाल्लाह जीत हमारी होगी."
वर्सोवा विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुई थी वोटिंग
महाराष्ट्र की वर्सोवा विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट से बीजेपी ने लगातार दो बार जीत हासिल करने वाली भारती लावेकर को मैदान में उतारा है और दूसरी तरफ शिवसेना (यूबीटी) ने हारून खान को यहां से टिकट दिया. अब देखना ये है कि वर्सोवा सीट से कौन जीतेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)