Maharashtra: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बीजेपी की सरकार बनने की अब केवल औपचारिकताएं बाकी हैं. जल्द ही देवेंद्र फडणवीस सीएम की कुर्सी संभालेंगे. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत चल रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राज ठाकरे कह रहे हैं कि इसे महाराष्ट्र की जनता और मैं भी हमेशा याद रखूंगा.
शिवसेना ने अपने पाले में ले लिए थे 6 मनसे नगरसेवक
दरअसल यह मामला अक्टूबर 2017 का है जब मुंबई महानगरपालिका के सात मनसे नगरसेवकों में से 6 को शिवसेना ने अपने पाले में कर लिया था. इस बात से क्रोधित होकर राज ठाकरे ने कहा था कि उद्धव ठाकरे ने यह नीचता पूर्ण काम किया है. महाराष्ट्र की जनता इसे भूलेगी नहीं और मैं भी इसे नहीं भूलूंगा.
अब शिवसेना में पढ़ी फूट पर जश्न मना रही मनसे
अब शिवसेना के 39 विधायकों के बागी होने के बाद राज ठाकरे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस वक्त मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था कि जब मैंने शिवसेना छोड़ी तो मेरे साथ पार्टी के कई विधायक,नगरसेवक आने को तैयार थे, लेकिन मैंने उनसे मना कर दिया, क्योंकि मैं शिवसेना में तोड़फोड़ नहीं चाहता था. शिवसेना का कोई नेता बता दे जिसे मैंने अपने साथ आने के लिए कभी फोन किया हो. अब शिवसेना में हुई बगावत पर मनसे काफी खुश नजर आ रही है और सोशल मीडिया पर खुशी जता रही है.
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने की कवायद हुई तेज, आज एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की होगी बैठक