Lok Sabha Election: महाराष्ट्र की इस सीट पर शिवसेना और अजित गुट में टकराव! यहां से चुनाव लड़ने पर अड़े विजय शिवतारे
Baramati Seat: महाराष्ट्र की बारामती सीट पर शिवसेना नेता विजय शिवतारे ने दावा किया है. कहा जा रहा है कि ये सीट अजित पवार गुट को मिल सकती है. इस सीट से शिंदे गुट के नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं.
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की बारामती सीट को लेकर एनसीपी अजित पवार गुट और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट में घमासान जारी है. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में इस सीट से अजित पवार गुट चुनाव लड़ सकता है. अजित पवार बारामती सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को टिकट दे सकते हैं. इस बीच शिंदे गुट के नेता विजय शिवतारे ने बारामती सीट पर दावा ठोका है. वो इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
क्या बोले विजय शिवतारे?
शिवसेना नेता विजय शिवतारे ने कहा, ''मैं इस लड़ाई को जनता के समर्थन से जीतना चाहता हूं, चाहे मेरे खिलाफ कोई भी हो. एनसीपी और बीजेपी सहयोगी हैं. यह सीट (बारामती) उनके पास चली गई है, तो मुझे यह कैसे मिलेगी? 2019 में अजित पवार ने कहा था- आपकी औकात क्या है? आपकी पहचान क्या है? तो, अगर मेरी कोई पहचान नहीं है, तो अजित पवार क्यों डरे हुए हैं?"
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Shiv Sena leader Vijay Shivtare says, "...I want to win this fight with the support of the public, regardless of who is against me...NCP and BJP are allies. This seat (Baramati) has gone to them, so how am I going to get it? In 2019, Ajit Pawar… pic.twitter.com/SzZFx39uFt
— ANI (@ANI) March 18, 2024
शिवतारे ने आगे कहा, "मेरा निर्णय अंतिम है. मैं अगले कुछ दिनों में एक बार नेताओं से चर्चा करूंगा. मुख्यमंत्री से चर्चा की जायेगी और फिर निर्णय लिया जायेगा. सीएम ने कहा कि हमें 'युति धर्म' का पालन करना होगा. यह अहंकार के बारे में नहीं है. यह लोगों के स्वाभिमान की लड़ाई है."
यहां से वर्तमान सांसद शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले हैं. इस सीट से शरद पवार ने पहले ही अपनी बेटी के नाम का एलान कर दिया है. कुछ दिनों से इस सीट पर अजित पवार गुट एक्टिव नजर आ रहा है. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती में चुनाव प्रचार शुरू कर चुकी हैं. हालांकि अभी इस सीट से अजित पवार की एनसीपी ने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है लेकिन अटकलें हैं कि बारामती में इसबार ननद बनाम भाभी के बीच मुकाबला संभव है. इस बीच शिवसेना नेता भी एलान कर दिया है कि वो इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: Iqbal Singh Chahal: लोकसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन, BMC कमिश्नर इकबाल चहल को हटाया