Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की बारामती सीट को लेकर एनसीपी अजित पवार गुट और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट में घमासान जारी है. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में इस सीट से अजित पवार गुट चुनाव लड़ सकता है. अजित पवार बारामती सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को टिकट दे सकते हैं. इस बीच शिंदे गुट के नेता विजय शिवतारे ने बारामती सीट पर दावा ठोका है. वो इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
क्या बोले विजय शिवतारे?
शिवसेना नेता विजय शिवतारे ने कहा, ''मैं इस लड़ाई को जनता के समर्थन से जीतना चाहता हूं, चाहे मेरे खिलाफ कोई भी हो. एनसीपी और बीजेपी सहयोगी हैं. यह सीट (बारामती) उनके पास चली गई है, तो मुझे यह कैसे मिलेगी? 2019 में अजित पवार ने कहा था- आपकी औकात क्या है? आपकी पहचान क्या है? तो, अगर मेरी कोई पहचान नहीं है, तो अजित पवार क्यों डरे हुए हैं?"
शिवतारे ने आगे कहा, "मेरा निर्णय अंतिम है. मैं अगले कुछ दिनों में एक बार नेताओं से चर्चा करूंगा. मुख्यमंत्री से चर्चा की जायेगी और फिर निर्णय लिया जायेगा. सीएम ने कहा कि हमें 'युति धर्म' का पालन करना होगा. यह अहंकार के बारे में नहीं है. यह लोगों के स्वाभिमान की लड़ाई है."
यहां से वर्तमान सांसद शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले हैं. इस सीट से शरद पवार ने पहले ही अपनी बेटी के नाम का एलान कर दिया है. कुछ दिनों से इस सीट पर अजित पवार गुट एक्टिव नजर आ रहा है. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती में चुनाव प्रचार शुरू कर चुकी हैं. हालांकि अभी इस सीट से अजित पवार की एनसीपी ने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है लेकिन अटकलें हैं कि बारामती में इसबार ननद बनाम भाभी के बीच मुकाबला संभव है. इस बीच शिवसेना नेता भी एलान कर दिया है कि वो इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: Iqbal Singh Chahal: लोकसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन, BMC कमिश्नर इकबाल चहल को हटाया