Chandrapur Lok Sabha Seat: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी में अभी सीटों को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की बेटी शिवानी वडेट्टीवार भी चुनावी दंगल में उतर सकती हैं.
शिवानी वडेट्टीवार ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से ये संकेत दिया है कि वो लोकसभा चुनाव 2024 लड़ सकती हैं. वो चंद्रपुर से खड़ी हो सकती हैं. पिछली बार इस सीट से बालू धानोरकर चुने गये थे, फिलहाल ये सीट अभी खाली है.
विजय वडेट्टीवार की बेटी शिवानी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'पिछले सात वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करते हुए, मैं वास्तव में जिला परिषद के माध्यम से अपना राजनीतिक करियर शुरू करना चाहती थी. लेकिन, लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही इस सरकार ने जिला परिषद का चुनाव नहीं कराया, तो अब संसद उठाएगी आवाज. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी संघर्ष कर रही हैं. मैं भी संघर्ष में अपना हिस्सा ले रही हूं.'
शिवानी ने लोकसभा चुनाव पर तस्वीर को साफ करते हुए कहा, 'संसद में कांग्रेस पार्टी की आवाज मजबूत करने के लिए वरिष्ठों से लेकर नये मतदाता तक मुझे उम्मीदवार बनाने पर जोर दे रहे हैं. इसीलिए मैंने पार्टी से नामांकन मांगा है. पार्टी को उम्मीदवारों को नामांकित करने का अधिकार है और मैं उनके फैसले को स्वीकार करूंगी.'
अब ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि शिवानी कौन हैं? शिवानी महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस की महासचिव हैं. शिवानी ने मुंबई विश्वविद्यालय के मीठीबाई कॉलेज से लेखांकन और वित्त में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की है.
2019 में, शिवानी ने युवा कांग्रेस के जिला महासचिव के रूप में चुनाव लड़ा था. 2020 तक, वह पार्टी के भीतर राज्य सचिव के पद तक पहुंच गईं. इसके बाद, उन्हें राज्य महासचिव के पद पर पदोन्नत किया गया. वर्तमान में, शिवानी महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं, जहां वह चुनाव तैयारी समिति को संभालती हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: प्रकाश आंबेडकर को मिलेंगी कितनी सीटें? पृथ्वीराज चव्हाण ने दी बड़ी जानकारी