'तीनों पार्टियों ने महाराष्ट्र को...', कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का महायुति पर हमला
Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने कहा कि मुझे लगता है कि एक ड्रामा लिखना चाहिए, जिसका नाम 'चीफ मिनिस्टर' हो. ड्रामा बनाकर एक स्टेज बना देना चाहिए, जिसमें तीन कुर्सियां लगी हो.
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने महायुति गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों-बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने महाराष्ट्र को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाते हुए कहा, ''तीनों पार्टियों ने महाराष्ट्र को मजाक बना दिया है. मैं देख रहा हूं तीनों की भावनाएं सिर्फ सत्ता के लिए दिख रही है. सत्ता और कुर्सी हासिल करने के लिए वे कुछ भी बातें करते हैं.''
VIDEO | "All the three parties [BJP, Shiv Sena, and Nationalist Congress Party (Ajit Pawar)] haVE completely destroyed Maharashtra. They have turned Maharashtra into a joke. To gain power, they say anything," says Leader of Opposition in Maharashtra Assembly Vijay Wadettiwar.… pic.twitter.com/LQ9HMB8czB
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2024
विजय वडेट्टीवार का महायुति पर तंज
कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि एक ड्रामा लिखना चाहिए, जिसका नाम चीफ मिनिस्टर हो. ड्रामा बनाकर एक स्टेज बना देना चाहिए, तीन कुर्सियां लगा दो और चार-चार महीने के लिए पब्लिक में एक रंगमंच सामने आएगा. वो कुर्सी पर आसीन होगा, उसका नाम मुख्यमंत्री होगा. इस तरह से मजाकिया काम महाराष्ट्र में चल रहा है तो मेरा महायुति से आग्रह है कि ये भी एक बार प्रयोग करके देख लेना चाहिए.''
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?
बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटी है. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार की अध्यक्षता वाली चुनाव आयोग (ईसीआई) की टीम विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 26 सितंबर को महाराष्ट्र पहुंची. शुक्रवार और शनिवार को राजनीतिक दलों, राज्य सरकार के अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों, जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा की गई.
हाल ही में हुए महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार गुट की एनसीपी (एसपी) ने बेहतर प्रदर्शन किया था. कांग्रेस ने राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. शिवसेना (यूबीटी) 9 और शरद पवार की पार्टी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: