'MVA की सरकार आ रही है और ये डर...', तानाजी के 'उल्टी' वाले बयान पर बोले विजय वडेट्टीवार
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि सवाल उठता है कि पिछले 2 सालों से सत्ता में रहने के दौरान क्या उन्हें कुछ भी पता नहीं चला? तब उनके साथ बैठते हुए खुशी हुई.
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता तानाजी सावंत की अजित पवार की पार्टी एनसीपी पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासत तेज हो गई है. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा महाराष्ट्र जानता है कि उन्होंने कितना भ्रष्टाचार किया है.
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "तानाजी सावंत को बोलने का अधिकार है. पूरा महाराष्ट्र जानता है कि उन्होंने कितना भ्रष्टाचार किया है. स्वास्थ्य विभाग में उपकरणों की खरीद को लेकर करीब 3,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ. जब सरकार जा रही है तो आपलोग आरोप लगा रहे हो.''
VIDEO | “Tanaji Sawant has the right to speak. All of Maharashtra knows about corruption committed by him. A scam of around Rs 3,000 crore took place in the Health Department with regards to buying of equipment. The question that arises is that did they not realise anything while… pic.twitter.com/5jKyMYYBEo
— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2024
विपक्ष के नेता ने आगे कहा, ''सवाल यह उठता है कि पिछले दो सालों से सत्ता में रहने के दौरान क्या उन्हें कुछ भी पता नहीं चला? तब उनके साथ बैठते हुए खुशी हुई. ये सभी बातें किसी की राजनीतिक विचारधारा के आधार पर कही जाती हैं और इनका कोई वास्तविक आधार नहीं होता. महाविकास अघाड़ी की सरकार आ रही है और ये डर जो है, उनके मन में बैठा हुआ है. इसलिए ये सभी बेतुकी बाते हैं.''
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री और सीएम एकनाथ शिंदे गुट के नेता तानाजी सावंत ने अजित पवार गुट पर शुक्रवार (30 अगस्त) को एक विवादित बयान दिया. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक धाराशिव (उस्मानाबाद) में एक सभा के दौरान, तानाजी सावंत ने कहा, ''उन्हें एनसीपी नेताओं के साथ बैठने पर उल्टी आती है. कैबिनेट मीटिंग में मैं अजित पवार और उनके नेताओं के साथ बैठता हूं, लेकिन बाहर आने के बाद मुझे उल्टी होती है.''
तानाजी ने अजित पवार के साथ काम करने को लेकर असमर्थता जताते हुए कहा, ''तमाम वैचारिक विरोध होने पर अचानक कोई कहे कि साथ मिलकर काम करें, तो ऐसा नहीं हो सकता, यह सच्चाई है.'' बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. हालांकि अभी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: