Maharashtra News: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी की हार का कारण सीटों के बंटवारे में देरी को बताया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इसमें नाना पटोले और संजय राउत शामिल थे. वडेट्टीवार ने कहा कि मीटिंग का समय 11 बजे था और 2 बजे आते थे, नेता देर से आते थे इस वजह से बैठकें लंबी हो गईं. एक जगह से दूसरी जगह जाकर प्रचार भी नहीं कर पाए. अगर यह झमेला दो दिन में खत्म हो जाता तो हमारे पास समय होता.


विजय वडेट्टीवार ने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या जानबूझकर ऐसा किया गया किसी साजिश के तहत किया गया. विजय वडेट्टीवार ने शुक्रवार को नागपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि महा विकास अघाड़ी ने करीब 20 दिनों तक सीटों को लेकर असमंजस की स्थिति बनाए रखा. विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर असमंजस की मार एमवीए पर पड़ी.


एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे नेता


महाराष्ट्र में नवंबर में कराए गए विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा और महायुति भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई. इसके बाद से एमवीए के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. विजय वडेट्टीवार ने कहा, ''विधानसभा चुनाव में एमवीए की हार के कई कारण हैं. सीट बंटवारे में लगने वाला समय भी एक कारण है. सीटों की गड़बड़ी सुलझाने में एमवीए के नेताओं को 20 दिन लग गए.  नाना पटोले और संजय राउत वहां के प्रमुख नेता थे. हम भी थे.''


समय के अभाव नहीं बना सके संयुक्त कार्यक्रम- विजय वड्डेटीवार


विजय वडेट्टीवार ने कहा कि अगर सीट आवंटन का मुद्दा दो दिन में सुलझ जाता तो हमारे पास प्रचार के लिए 18 दिन होते. इसलिए हम ठीक से योजना बना सकते थे. हम ठीक से प्रचार नहीं कर पाए. तीनों पार्टियां चुनाव के लिए संयुक्त कार्यक्रम नहीं बना सकीं. मुझे लगता है कि यही हमारी हार का मुख्य कारण होगा.''


ये भी पढ़ें- Maharashtra: NCP के संपर्क में हैं शरद पवार गुट के सांसद-विधायक? अजित पवार ने राज से उठा दिया पर्दा