Vijaykumar Gavit Controversial Remarks: महाराष्ट्र के मंत्री विजयकुमार गावित ने बीते दिनों बयान दिया था कि, रोजाना मछली खाने से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जैसी 'खूबसूरत आंखें' हो जाती हैं. उनकी इस टिप्पणी पर विवाद छिड़ने के कुछ दिनों बाद खेद प्रकट किया है. इसको लेकर महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की प्रमुख रुपाली चाकणकर ने मंगलवार (29 अगस्त) को कहा कि, 'मंत्री विजयकुमार गावित ने आयोग को सौंपे गए एक लिखित जवाब में यह भी कहा है कि समाचार चैनलों ने संदर्भ से हटकर उन्हें उद्धृत किया.


महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की प्रमुख रुपाली चाकणकर ने मंत्री के जवाब को उद्धृत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि, 'विजयकुमार गावित ने कहा है कि यदि उनकी टिप्पणी से महिलाओं के किसी समूह का अपमान हुआ है तो वह खेद प्रकट करते हैं. महिलाओं का अपमान करने का उनका कोई इरादा नहीं था.'


उन्होंने कहा, 'गावित ने यह भी कहा है कि वह स्थानीय लहजे में बोल रहे थे, लेकिन समाचार चैनलों ने उनकी टिप्पणी को संदर्भ से हटाकर पेश किया. मैंने अपने पूरे जीवन में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है.'


ऐश्वर्या राय को लेकर बीजेपी नेता दिया था ये बयान


बीजेपी नेता विजयकुमार गावित द्वारा एक सार्वजनिक सभा में दिये गये भाषण का वीडियो वायरल हो जाने के बाद, उनके एक बयान पर विवाद शुरू हो गया था. वीडियो में उन्हें यह कहते सुना जा सकता है, 'जो लोग रोजना मछली खाते हैं उनकी त्वचा कोमल हो जाती है और उनकी आंखों में चमक आ जाती है. यदि कोई आपको देखेगा तो वह आपकी ओर आकर्षित हो जाएगा.'


उन्होंने कहा था, 'क्या मैंने आपको ऐश्वर्या राय के बारे में बताया? वह मंगलुरु में समुद्र तट के पास रहती थीं. वह रोजाना मछली खाती होंगी. क्या आपने उनकी आंखें देखी हैं? आपकी आंखें भी उनकी तरह हो जाएंगी. मछली में कुछ तेल होता है, जो आपकी त्वचा को कोमल बना देता है.'


ये भी पढ़ें: Farmers Protest: मंत्रासय भवन में किसानों के प्रदर्शन पर CM शिंदे की प्रतिक्रिया, कहा- 'मैंने किसानों को बुलाया था, 15 दिन में...'