Vikram Gokhale Death: एक्टर विक्रम गोखले का निधन, पढ़ें- स्ट्रगल से लेकर सफलता तक का उनका सफर
Actor Vikram Gokhale Death: विक्रम गोखले का जन्म 30 अक्टूबर 1947 को पुणे में हुआ था. उनके पिता का नाम चंद्रकांत गोखले और मां का नाम हेमवती गोखले था. जानें उनके जीवन की कुछ खास उपलब्धियां.
Actor Vikram Gokhale Death: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. विक्रम गोखले ने पुणे (Pune) स्थित दीनानाथ अस्पताल (Deenanath Hospital) में 26 नवंबर की दोपहर अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक पुणे के वैकुंठ क्रेमेटोरियम (Vaikunth Crematorium) में शनिवार की शाम ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. विक्रम गोखले पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी.
विक्रम गोखले ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपने काम का लोहा मनवाया था. उन्होंने सिर्फ 26 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और 1971 में बॉलीवुड में डेब्यू किया. विक्रम गोखले ने पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ 'परवाना' की थी. विक्रम गोखले को ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए जाना जाता है. फिल्म में विक्रम गोखले ने ऐश्वर्या राय के पिता का रोल निभाया था. इसके बाद एक्टर को 'खुदा गवाह' और 'अग्निपथ' में बेहद पसंद किया गया.
विक्रम गोखले ने 70 से अधिक मराठी और हिंदी फिल्मों में किया था काम
विक्रम गोखले का जन्म 30 अक्टूबर 1947 को पुणे में हुआ था. उनके पिता का नाम चंद्रकांत गोखले और माता का नाम हेमवती गोखले था. उनके परिवार में उनके दो भाई भीष्म गोखले और मोहन गोखले के साथ-साथ एक बहन अपराजिता मुंजे भी है. इसके अलावा उन्होंने उनकी पत्नी का नाम वृशाली गोखले है. विक्रम गोखले के पिता एक अनुभवी मराठी फिल्म और मंच कलाकार थे और उन्होंने 70 से अधिक मराठी और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है. विक्रम गोखले पुणे में सुजाता फार्म नाम से एक रियल एस्टेट फर्म भी चलाते थे. उन्होंने 80 से अधिक फिल्मों और 17 टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया. इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘अनुमति’ में उनकी भूमिका के लिए 2013 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.
विक्रम गोखले ने देखा था काफी स्ट्रगल
विक्रम गोखले ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए पुराने इंटरव्यू बताया था, "जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी तो काफी स्ट्रगल देखा. तब मैं आर्थिक तंगी से भी गुजरा. मैं मुंबई में रहने के लिए घर ढूंढ़ रहा था. जब अमिताभ बच्चन को मेरे हालातों के बारे में पता चला तो उन्होंने निजी तौर पर उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को पत्र लिखा. अमिताभ बच्चन की सिफारिश की वजह से मुझे सरकार की तरफ से घर मिला था. मेरे पास अमिताभ बच्चन का लिखा गया लेटर आज भी है. मैंने उस पत्र को फ्रेम करा रखा है."
ये भी पढ़ें- Mumbai Attack: आज तक इस बंदरगाह से बाहर नहीं निकली ये नाव, मुंबई हमले के दौरान आतंकियों ने की थी इस्तेमाल