Maharashtra: रत्नागिरी में तेल रिफाइनरी परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए सांसद विनायक राउत, पुलिस ने हिरासत में लिया
Ratnagiri: रत्नागिरी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद विनायक राउत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वो वहां तेल रिफाइनरी परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए थे
Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के रत्नागिरी (Ratnagiri) जिले में बारसू गांव में पुलिस ने शुक्रवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद विनायक राउत (Vinayak Raut) को हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने बताया कि वह वहां प्रस्तावित तेल रिफाइनरी परियोजना के खिलाफ स्थानीय लोगों के एक वर्ग के प्रदर्शन में शामिल हुए थे जिससे कुछ वक्त के लिए क्षेत्र में अराजकता की स्थिति पैदा हो गयी थी. उन्होंने बताया कि राउत को दोपहर में हिरासत में ले लिया गया.
घटनास्थल पर अराजकता पैदा होने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारी इस परियोजना को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर राजापुर तहसील के बारसू-सोलगांव गांवों में प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद विनायक राउत ने ट्वीट किया, ‘‘प्रस्तावित बारसू रिफाइनरी के लिए मिट्टी के सर्वेक्षण का काम मंगलवार को शुरू हुआ. इसके विरोध में सैकड़ों स्थानीय लोग सोमवार से प्रदर्शन कर रहे हैं. जब हम प्रदर्शनकारियों से मिलने जा रहे थे तो हमें पुलिस ने रोक दिया था लेकिन जब हम विरोध स्वरूप सड़क पर बैठ गए तो उन्होंने हमें बैठने दिया. मेरे समर्थकों और मुझे बारसू में एक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.’’
1,000 पुलिस कांस्टेबल और 120 अधिकारी तैनात
प्रदर्शन स्थल पर राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की दो टुकड़ियां, करीब 1,000 पुलिस कांस्टेबल और 120 अधिकारी तैनात हैं. रत्नागिरी पुलिस ने प्रस्तावित रिफाइनरी के खिलाफ एक प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को 111 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से ज्यादातर महिलाएं थीं. स्थानीय निवासियों के एक वर्ग को डर है कि इस विशाल परियोजना से तटीय कोंकण क्षेत्र की संवेदनशील जैवविविधता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा तथा उनकी आजीविका भी प्रभावित होगी. शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस इन निवासियों का समर्थन कर रहे हैं.
Maharashtra: NCP के ईद मिलन समारोह में शरद पवार बोले- 'देश में बढ़ती नफरत को खत्म करने के लिए...'