एकनाथ शिंदे ने विनोद कांबली की आर्थिक मदद के लिए बढ़ाया हाथ, इलाज के लिए दिए 5 लाख, भावुक हुए पूर्व क्रिकेटर
Vinod Kambli Health News: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कल्याण से सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने उन्हें 5 लाख रुपये की निजी सहायता देने की घोषणा की है.
Vinod Kambli Health Issue: महाराष्ट्र के उपमख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को 5 लाख रुपये की मदद की है. विनोद कांबली को स्वास्थ्य कारणों से ठाणे (भिवंडी) के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एकनाथ शिंदे ने आकृति अस्पताल के डॉक्टरों से भी चर्चा की और उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि विनोद कांबली के इलाज में कोई कमी न रहे.
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीकांत शिंदे ने उन्हें 5 लाख रुपये की निजी सहायता देने की घोषणा की है.
Mumbai: Maharashtra Deputy Chief Minister Eknath Shinde provided 5 lakh rupees in financial assistance to former cricketer Vinod Kambli, who was hospitalized due to health issues in Thane. Shinde ensured that Kambli's treatment would be thorough by coordinating with the… pic.twitter.com/g34CVd2mrx
— IANS (@ians_india) December 25, 2024
विनोद कांबली को हो गया था बुखार
बता दें कि विनोद कांबली इलाज के लिए ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है, जहां मंगलवार को उन्हें बुखार हो गया, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. कांबली का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अस्पताल के डॉ. विवेक त्रिवेदी ने बताया कि कांबली (52) मूत्र मार्ग में संक्रमण के इलाज का असर हो रहा है, जिसके लिए उन्हें शनिवार (21 दिसंबर) को भिवंडी शहर के पास आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डॉ. विवेक त्रिवेदी उस मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं जो पूर्व क्रिकेटर के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा कि चिकित्सक पूर्व भारतीय बल्लेबाज का एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें बुखार होने के कारण इस तरह की चिकित्सा प्रक्रिया पर निर्णय बाद में लिया जाएगा.
गंभीर हो गई थी विनोद कांबली की हालत
उन्होंने कहा कि पहले की गई कई चिकित्सीय जांचों में मस्तिष्क में थक्के का पता चलने के बाद एमआरआई प्रक्रिया जरूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि कांबली को एक या दो दिन के भीतर आईसीयू से बाहर निकाले जाने और लगभग चार दिनों के बाद छुट्टी दिए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मुंबई के पूर्व क्रिकेटर की हालत चार दिन पहले गंभीर हो गई थी, जब उनका मूत्र मार्ग काफी संक्रमित था, लेकिन इसमें अब काफी सुधार है.
त्रिवेदी ने कहा कि कुछ और दिन घर पर रहने से उनकी स्थिति जटिल हो सकती थी, उन्होंने कहा कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनके रक्तचाप में भी उतार-चढ़ाव हो रहा था. डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा, ‘‘अगले 24 घंटों तक उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और उन्हें आईसीयू से बाहर निकालने पर निर्णय लिया जाएगा.’’
ये भी पढ़ें- Ladaki Bahin Yojna: इस दिन तक खाते में आ सकती है 'लड़की बहिन योजना' की अगली किस्त, मंत्री ने दिया नया अपडेट