महाराष्ट्र में विनोद तावड़े कैश कांड पर बवाल, पुलिस और चुनाव अधिकारी ने क्या कहा?
Vinod Tawde News: महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले सियासी घमासान मचा गया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पर कैश बांटने का आरोप लगा. विपक्ष ने हमले तेज कर दिए हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में वोटिंग से एक दिन पहले कैश कांड पर बवाल मच गया. नालासोपारा से बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ कैश कांड के आरोप में केस दर्ज किया गया है. वहीं आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तावड़े पर विपक्ष ने पैसा बांटने का आरोप लगाया है.
इस बीच पुलिस और नालासोपारा के चुनाव अधिकारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. पुलिस का कहना है कि आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर केस दर्ज किया गया है. बीएनएस और पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव एक्ट की संबंधित धाराओं में एफआईआर की गई है. वहीं, निर्वाचन आयोग के अधिकारी का कहना है कि राजनीतिक पार्टी की बैठक में कैश बरामद किया गया है और इस संबंध में दो एफआईआर दर्ज कराई गई है.
वसई जोन-2 की डिप्टी पुलिस कमिश्नर पूर्णिमा चौगुले ने कहा, ''11.30 जानकारी मिली की कि एक फ्लोर पर बीजेपी और दूसरे फ्लोर पर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्य़कर्ता जमा हुए हैं. तुरंत मैंने अपने पुलिस थाने के पीए साहब को भेजा दिया, पांच मिनट में वे टीम के साथ पहुंच गए. कुछ पैसे भी मिले हैं और कुछ डायरी भी मिली है. हमने तूलिंज में केस दर्ज किया है.''
#WATCH | Palghar | On Bahujan Vikas Aghadi accusing BJP of distributing money ahead of Maharashtra polls, Dy Commissioner of Police, Zone-II, Vasai, Pournima Chougule says, " BJP and Bahujan Vikas Aghadi workers were present on different floors here. Some amount of money and a… pic.twitter.com/U3CSHqiX2l
— ANI (@ANI) November 19, 2024
भारतीय न्याय संहिता के तहत की गई FIR
डीसीपी ने कहा, ''बीएनएस और पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव एक्ट के तहत केस किया है और तीसरी एफआईआर भी करने जा रहे हैं. उसमें अवैध प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ उस पर भी केस कर रहे हैं. मारामारी नहीं हुई है. आरोपी भी मौजूद थे. बड़ी संख्या में पुलिस वाले मौजदू थे. स्थिति नियंत्रण में है. आचार संहिता से जुड़ा केस भी किया गया है.''
हमने मौके से कैश बरामद किए हैं- निर्वाचन अधिकारी
मौके पर पहुंचे नालासोपारा विधानसभा चुनाव के अधिकारी शेखर घडगे ने कहा, ''यह शिकायत मिली कि राजनीतिक पार्टी की बैठक चल रही है. हमने तुरंत अपनी टीम भेज दी. मीटिंग हो रही थी. यहां पर उन्होंने कुछ कैश बरामद किया है. कैश के हिसाब से तूलिंज में केस दर्ज किया गया. 48 घंटे के प्रोटोकॉल के हिसाब से भी केस किया गया है. पुलिस ने दो केस दर्ज किया है, अभी तलाशी जारी है. चुनाव पर इसका कोई असर नहीं होगा. निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे.''
ये भी पढ़ें- 'चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करे', पैसे बांटने के आरोप पर विनोद तावड़े की पहली प्रतिक्रिया