महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में एक होटल में कैश कांड के आरोपों से सियासी उबाल आ गया है. कैश कांड के आरोपों में घिरे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है. बीजेपी नेता ने कहा कि चुनाव आयोग का नोटिस उन्हें पुलिस के माध्यम से मिला. इसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने का सुझाव दिया था. इसलिए नालासोपारा मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है. 


विनोद तावड़े ने कैश कांड के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. विपक्ष ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं. पैसे बांटने के आरोप में नालासोपारा से बीजेपी के उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं विनोद तावड़े के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.






बहुजन विकास आघाडी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि बीजेपी के सीनियर नेता विनोद तावड़े ने पालघर जिले के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटे हैं. विनोद तावड़े और बीवीए नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.  


कैश कांड के आरोपों के बीचविनोद तावड़े ने कहा, "नालासोपारा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी वहां पर चुनाव के दिन की जो आचार संहिता होती है उस पर चर्चा करने के लिए मैं वहां पहुंचा था. सामने वाली पार्टी को लगा की हम पैसे बांट रहे हैं. तो चुनाव आयोग और पुलिस ने जांच की और जांच होनी भी चाहिए लेकिन सच्चाई सबको पता है."


वहीं, वसई जोन- II की पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा चौगुले ने कहा, "यहां अलग-अलग फ्लोर पर बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता मौजूद थे. यहां से कुछ धनराशि और कुछ डायरियां बरामद हुई हैं. हमने दो FIR दर्ज की है और तीसरी FIR भी अवैध तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को लेकर दर्ज की जा रही है. स्थिति नियंत्रण में है."


महाराष्ट्र: जो कैश कांड पर लड़े, विनोद तावड़े के साथ ही निकल पड़े, पढ़ें बड़ी बातें