'चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करे', पैसे बांटने के आरोप पर विनोद तावड़े की पहली प्रतिक्रिया
Maharashtra Election 2024: नालाोपारा विधानसभा क्षेत्र चुनाव आयोग ने 9 लाख के साथ कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं. बीजेपी नेता पर पैसे बांटने का आरोप लगा है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले प्रदेश में कैश कांड को लेकर सियासी घमासान मच गया है. भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े पर वोट के बदले कैश बांटने का आरोप लगा है. वहीं इन सभी आरोप के बीच विनोद तावड़े की भी सफाई सामने आई है.
कैश कांड पर सफाई देते हुए बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, "नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं बैठक चल रही थी. उसमे वोटिंग के दिन और आचार सहित के नियम क्या हैं. पोलिंग में क्या होता है वो बताने मैं वहां पंहुचा था. विपक्ष को लगा कि मैं पैसे बांट रहा हूं, जिस से जांच करवाना है करवा लो."
चुनाव आयोग करे निष्पक्ष जांच- तावड़े
उन्होंने कहा, ''बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं, क्षितिज ने सोचा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करने दें, मैं 40 साल से पार्टी में हूं, पूरी पार्टी मुझे जानती है. फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.''
VBA कार्यकर्ताओं ने लगाया पैसे बांटने का आरोप
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तवाड़े पर संगीन आरोप लगाए. बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं का आरोप है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले विनोद तावड़े पैसे बांटने आए थे.
इसके बाद विनोद तावड़े को पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और जमकर हंगामा किया. हालांकि, बीजेपी के दिग्गज नेता तावड़े ने उनके इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र: कैश कांड के बीच BJP नेता विनोद तावड़े के खिलाफ FIR, 9 लाख नकद जब्त