Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में BJP होगी कमजोर? विनोद तावड़े की इस रिपोर्ट की क्या है सच्चाई, दिया ये बड़ा बयान
Vinod Tawde Report: मीडिया में कुछ दिनों से चर्चा थी की बीजेपी नेता विनोद तावड़े की एक रिपोर्ट में बताया गया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी कमजोर होगी. इसपर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता विनोद तावड़े के नेतृत्व में एक सर्वे किया गया था और उनकी रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ताकत कम होने का दावा किया गया था. इसे लेकर भी जोरदार चर्चा हुई. अब इस कथित तावड़े रिपोर्ट और इसके दावों पर खुद विनोद तावड़े ने अपना पक्ष स्पष्ट किया है. उन्होंने इस पुरे मामले पर ट्वीट कर जवाब दिया है.
विनोद तावड़े ने अपने कथित रिपोर्ट पर दी सफाई
विनोद तावड़े ने कहा, 'एक रिपोर्ट जिसमें दावा किया गया है कि राज्य में बीजेपी की ताकत कम हो गई है. मैंने ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी है, इसके उलट शिंदे-फडणवीस सरकार के बाद बीजेपी की ताकत बढ़ी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए विकास से महाराष्ट्र में बीजेपी और मजबूत हुई है.
दिवसभर माध्यमांद्वारे मी कोणता तरी अहवाल सादर केला आहे ज्यात राज्यात भाजपाची ताकद कमी झाल्याचा दावा केला जात आहे. असा कोणताही अहवाल मी सादर केला नसून, भाजपाची शक्ती शिंदे - फडणवीस सरकार आल्यानंतर उलट वाढलीच आहे. पंतप्रधान मोदीजींच्या नेतृत्वात झालेल्या विकासामुळे महाराष्ट्रात…
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) April 18, 2023
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का बयान
महाराष्ट्र में पत्रकारों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से तावड़े की रिपोर्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने कोई तावड़े कमेटी नहीं बनाई है. कोई समिति नहीं थी, इसलिए ऐसी कोई रिपोर्ट तैयार नहीं की गई. किसी ने अपने दिमाग में खबर बनाई और जानबूझ कर चलाई. यह खबर ऐसी छवि बनाने के लिए थी कि बीजेपी पिछड़ गई है.''
बता दें, अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है. लोकसभा के चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. अभी से ही सभी पार्टियों ने जीत का दावा भी करना शुरू कर दिया है.